Home »
आदित्यपुर
» आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 33 B जॉन एरिया में पेयजल सप्लाई की पुरानी पाइप को बदलने शुरू हो चुकी है जिसकी मांग आदित्यपुर नगर इंटैक कांग्रेस आदित्यपुर नगर अध्यक्ष रमेश बालमुचू द्वारा की गई थी अपने पुरे नगर समिति के सदस्ययो के साथ
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 33 बनतानगर बी जॉन में पुराने पानी सप्लाई पाइप बदल कर नए लगाने की मांग की गई थी जिसका कार्य अभी आरंभ हो चुका है इसकी मांग
आदित्यपुर नगर कांग्रेस नगर अध्यक्ष (INTUC)के द्वारा मांग पर नगर निगम की कार्रवाई शुरू की गई।
इसमें मुख्य भूमिका रहे रमेश बालमुचू,सुमित कुमार गोप ,बिल्टू चटर्जी, रवि कुमार , बीते तीन वर्ष से इस कार्य के लिए नगर निगम को अवेदन पे अवेदन के बाद ही कार्य को सफल कर पाया, इसमें स्थानीय लोगों ने आभार जताया,
We saubhagya Bharat committed to providing important and confirmed news of the country and the world. हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
0 Comments:
Post a Comment