Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, August 30, 2025

डीजीपी का आदेश : झारखंड के थानों से हटेंगे निजी चालक और मुंशी

रांची, 30 अगस्त : झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी थानों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। आदेशानुसार थानों में निजी चालक एवं मुंशी से काम नहीं लिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को इसका दिशा निर्देश जारी कर दिया है। पुलिस महानिदेशक के आदेश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के सभी थाना और ओपी में कार्यरत निजी (प्राइवेट) चालक और मुंशी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है। एसपी कार्यालय की गोपनीय शाखा से जारी आदेश में कहा गया है कि औचक निरीक्षण के दौरान कई थानों में निजी व्यक्तियों से चालक और मुंशी का कार्य लिया जा रहा था, जो नियमों के खिलाफ है। पुलिस मुख्यालय, रांची के स्पष्ट निर्देश के बावजूद ऐसी स्थिति पाई गई। आदेश में सभी थाना/ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत निजी चालक और मुंशी को हटाकर सरकारी चालक और थाना के नामित मुंशी से ही कार्य कराएं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि किसी भी थाना/ओपी में निजी व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा परिवहन शाखा को निर्देश दिया गया है कि जिन थाना/ओपी में सरकारी चालक उपलब्ध नहीं हैं, वहां जल्द से जल्द सरकारी चालक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए।


इस सख्त कदम के बाद थानों में निजी कर्मियों पर निर्भरता खत्म होगी और कार्य पूरी तरह से सरकारी कर्मचारियों से ही लिया जाएगा।

0 Comments:

Post a Comment