Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Friday, August 15, 2025

दिशोम गुरु को अंतिम नमन: नेमर जाने के लिए 25km की सड़क बनकर तैयार, आज दशकर्म और कल होगा संस्कार भोज संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती

 (RAMGARH) : दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज यानि शुक्रवार को 11वां दिन है. ऐसे में गुरुजी के बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता के श्राद्ध कर्म की सारी ज़िम्मेदारियाँ, सभी रस्मों-रिवाजों के साथ निभा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रतिदिन मुख्यमंत्री श्राद्धकर्म  परंपरागत तरीके से निभा रहे हैं. वहीं आज गुरुजी का दशकर्म है और कल यानि की 16 अगस्त को संस्कार भोज होगा, जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है 

ऐसे में गोला चौक से गुरुजी के घर तक करीब 25 किमी सड़क बनकर तैयार हो चुकी है, वहीं सड़क के दोनों ओर गुरुजी के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं और सड़क के किनारे 4000 स्ट्रीट लाइटों के इंतजाम भी किए गए हैं. साथ ही बिजली गुल होने की स्थिति से निपटने के लिए 200 से अधिक जेनरेटर भी लगाए गएमुख्यमंत्री के गांव नेमर में संस्कार भोज के लिए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं, जहां ओररमांझी से सिकिदरी होकर गोला जाने वाले रूट पर शनिवार सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक मालवाहक गाड़ियों की एंट्री पर रोक रहेगी. इसके अलावा सिल्ली और मुरी होकर गोला जाने वाली सड़क पर भी मालवाहक गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी.


संस्कार भोज के लिए अलग-अलग जगहों पर पांच बड़े पंडाल बनाए गए हैं. इन्हीं पंडालों में खाना बनाने की व्यवस्था होगी. दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के घर से लगभग 500 मीटर तक दो अप्रोच रोड भी बनाए गए हैं. बताते चले की बीते 5 अगस्त को इस सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, ऐसे में इसे देखते हुए अप्रोच रोड बनाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए पहाड़ों को काटकर सड़क बनाई जा रही है ताकि अगर जाम जैसी स्थिति बने तो गाड़ियों को इस रोड से आगे निकाला जा सके.

0 Comments:

Post a Comment