Wednesday, July 9, 2025
Home »
आदित्यपुर
» आदित्यपुर 2 रोड नंबर 19 चौक का हाई मार्क्स लाइट की अभिलम्ब मरम्मत कराने की मांग की आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार ने
आदित्यपुर 2 रोड नंबर 19 चौक का हाई मार्क्स लाइट की अभिलम्ब मरम्मत कराने की मांग की आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार ने
आदित्यपुर 2 रोड नंबर 19 के चौक पर लगे हाई मार्क्स लाइट पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है इस की जानकारी आदित्यपुर नगर झा मु मो आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार को मिलते ही आदित्यपुर नगर निगम के आयुक्त को आदित्यपुर नगर अध्यक्ष झा मु मो बीरेंद्र प्रधान के साथ नगर निगम के आयुक्त को लिखित सूचना दी और अभिलम्ब मरम्मत कार्य करने के लिए साथ ही नगर उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार ने कहा अभी बरसात का समय है आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड के बस्तियों के चौक चौराहा गली पर लगे वेपर लाइट जो भी खराब पड़ा हुआ है उसका मरम्मत कार्य होना चाहिए अंधेरा में सांप बच्छू से जादा डर चोरी लुट का रहता है
0 Comments:
Post a Comment