Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Sunday, June 22, 2025

आदित्यपुर की सूरज ऑटो मोबाइल कंपनी में लोहा-तांबा चोरी मामले में दो गिरफ्तार

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित सूरज ऑटो मोबाइल कंपनी में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कंपनी मालिक हरजीत सिंह के लिखित आवेदन पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 190/2025, दिनांक 21 जून 2025, धारा 303(2)/317(2) बी.एन.एस. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन के अनुसार कंपनी के कामगार आकाश पुष्टि और सुरक्षा गार्ड प्रकाश यादव पर मिलीभगत कर लोहा और तांबा चोरी करने का आरोप है। मामले की छानबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। चोरी के बरामद सामग्रियों में 13 पीस लोहा की पत्तियाँ, 8 पीस अन्य लोहे के सामान, एक लोहे का हथौड़ा और कॉपर तार शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश पुष्टि  पिता डोमन पुष्टि, निवासी ग्राम पंचायत सिमला, गोण्डपुर, थाना खरसावां, जिला सरायकेला-खरसावां और प्रकाश यादव पिता हरिचरण यादव, निवासी बागबाड़ा गाढ़ाबासा, थाना बागबेड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम के रूप में हुई है। छापेमारी दल में स०अ०नि० नागमनी सिंह, आ० 372 नितिश कुमार पाण्डेय और आ० 945 राघवेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे। पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है और चोरी के पीछे अन्य संभावित संलिप्तों की भी तलाश जारी है

0 Comments:

Post a Comment