Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Friday, June 13, 2025

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 3 में दो सरकारी योजना लाने की खुशी है महिलाओं द्वारा पिंकी चौधरी का अभिनंदन करते हुए, संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती

स्थानीय महिलाओं द्वारा पिंकी चौधरी का स्वागत किया गया दिनांक 14/06/25 को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 3 में पार्षद श्रीमति पिंकी चौधरी के प्रयास से दो दो योजनाओं को जनता में समर्पित किए 1, सिकंदर यादव के घर से अवधेश ठाकुर के घर तक फेयर्स ब्लॉक रोड 6,58,980 रु के लगत से बना श्री मति पार्षद ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन 
2, ओर एक रमेश शर्मा के घर से एस,पी, सिंह के घर तक पीसीसी ढलाई रोड 14,33,870 रु लगत से समाजसेवी बंकिम चौधरी ने नारियल फोड़ कर शिल्यानश किया 
पिंकी चौधरी जी द्वारा आदित्यपुर नगर निगम का आभार प्रकट करते हुए कहा वार्ड नंबर 3 की हर मूलभूत सुविधाओं को हम जमीन पर लाने का प्रयास करते हैं और हमेशा करते रहेंगे 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे एस,पी, सिंह,शत्रुघन प्रसाद काशीनाथ जादव मुन मुन ठाकुर,काशीनाथ शर्मा, बी पी तिवारी, पिंटू दास, मनोरंजन सिंह, संदीप कुमार मंजू देवी रेनू देवी नागेन्द्र कुमार अनिल सिंह उत्पल चौधरी सिकंदर यादव शंभू कर्मकार शिवम् पांडे और भी वार्ड वासी उपस्थित थे।

0 Comments:

Post a Comment