आदित्यपुर 2 आर आई टी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 इंदिरा कोलनी स्थित मां शीतला माता मंदिर से माता का सामग्री सोना चांदी एवं दान पेटी की कई बार चोरी हो चुकी है इसकी सूचना मंदिर समिति द्वारा आर आई टी थाना को भी दी गई थी आज सुबह जब पूजा पाठ का समय समाप्त होने के बाद मंदिर के पट बंद कर दिया गया था उस वक्त समय लगभग 12 बजे एक युवक मंदिर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था लगो को शक हुआ तो आस पास के लोग और मंदिर समिति द्वारा उसको पकड़ लिया गया और
जांच कर आर आई टी थाना को सौंप दिया गया आग पुलिस जांच उपरांत करवाई करने की बात कही
Saturday, June 21, 2025
Home »
आदित्यपुर
» आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 28 इंदिरा कोलनी स्थित मां शीतला माता मंदिर में चोरी का प्रयास करने वाले युवक को स्थानीय लोगों के साथ मंदिर समिति ने धर दबोचें और आर आई टी थाना को सौंप दिया
0 Comments:
Post a Comment