Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Monday, June 2, 2025

**आदित्यपुर वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्तीआदित्यपुर नियर थाना रोड स्थित काली मंदिर की डिप बोरिंग कई दिनों से खराब पड़ी हुई है सूचना देने के बाद भी नहीं हुआ मरम्मत झारखंड आंदोलन कारी नेता बीरेंद्र गुप्ता**

आदित्यपुर वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती थाना रोड स्थित काली मंदिर परागण के डिप बोरिंग कई दिनों से खराब पड़ा हुआ था जिला निर्माण हेतु झारखंड आंदोलनकारी नेता स पूर्व वार्ड पार्षद आदित्यपुर नगर निगम उपाध्यक्ष झा मु मो श्री बीरेंद्र गुप्ता जी ने कहा आदित्यपुर नगर निगम के आयुक्त को लिखित रुप से खराब पड़े डीफ़ बोरिंग की सूचना दी तबपचातइस भीषण गर्मी मे आज तक मरम्मत नहीं हुआ इस नल से कृष्णपुर अलकतरा ड्राम बस्ती गुमटी बस्ती पूरा रेलवे फाटक बाजार का एक मात्रा डिप बोरिंग है इसे अधिकारी की लापरवाही समझे या मनमानीझारखंड आंदोलन कारी नेता बीरेंद्र गुप्ता ने कहा ठीकेदारी परता के चलते ये हाल है ऑफिसर मस्त और जनता परेशान हैं कार्य करने और कराने वाले के मनमानी चलते सरकार बदनाम हो रही है 

0 Comments:

Post a Comment