आदित्यपुर 2 आर आई टी वार्ड नंबर 33 बंता नगर की मूलभूत समस्या से परेशान लोगों ने आदित्यपुर नगर अध्यक्ष झा मु मो बीरेंद्र प्रधान को जापन सौंपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने कहा जनता से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा आप जानकारी दे सरकार आप की है स्थानीय लोगों ने
संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती Tantinewslive24
अपने संबोधन में कहा नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है बहुत जगह नाली का ढक्कन टूटा हुआ है फ़ेबर ब्लॉक रोड का काम अधूरा पड़ा हुआ है कई पोल के वेपर लाइट खराब पड़े हुए हैं न्यू नाली की जरूरत है क्षतिग्रस्त हुआ रोड का मरम्मत की जरूरत है आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 33 बंता नगर बस्ती को सरकारी सुविधाएं से वंचित रखा जा रहा है
जबकि इस बस्ती में झारखंड आंदोलनकारी के साथ-साथ आदिवासी मूलवासी परिवार के लोग हजारों की संख्या में आजाद भारत से पहले से बसे हुए हैं इस बस्ती के कई लोगों द्वारा अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में भी शामिल हुए
आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा ने बोला बस्ती की हर मूलभूत सुविधाओं को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा आदित्यपुर नगर समिति प्रयास करेंगे रोड नाली सड़क पेय जल आदि समस्याओ का शत प्रतिशत निदान किया जाएगा
मुख्य रूप से उपस्थित थे आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा आदित्यपुर नगर सह सचिव बिरजू पति, वैजयंती बारी कृष्णा टीयू नागेंद्रक पूर्ति दामु टीयू रवि हेमाराम गोपाल दिगी ताऊसे सोय शेरनी पूर्ति अंजनी देवी राय सुजीत होना राज सोय,
लगभग सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment