Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, April 5, 2025

आजाद भारत के पहले से मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा की जा रही है आदित्यपुर बस्ती में : संजय सत्पथी

आदित्यपुर बस्ती इमली चौक स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में महासप्तमी के मौके पर माँ की पूजा मंत्रो जाप के साथ सम्पन्न हूं. इस अवसर पर कमेटी के सदस्य गण एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.
अन्नपूर्णा देवी की पूजा 70 वर्षो से भी अधिक समय से मंदिर प्रांगण में होते आ रही है.

यह बहुत हीं पारंपरिक विधि विधान से मां अन्नपूर्णा की पूजा की जाती है. इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र रहा माँ की महासप्तमी पूजा के साथ जागरण का कार्यक्रम. जिसमें कमेटी के सभी भक्तों का अभिन्न योगदान रहा. पूजा में विशेष रूप से सहयोग देने में कमेटी के अध्यक्ष अजय नंदी , उपाध्यक्ष संजय सत्पथी, सचिव उत्तम पॉल, कोषाध्यक्ष बिस्वजीत पॉल, सहकोषाध्य समीर नंदी, कैशियर राधाकांत नंदी, गौतम पॉल, महावीर पॉल, संजय नंदी, ऋषिकेश नंदी, विजय वेज आदि ने बढ़ चढ कर सहयोग कर रहे हैं.

0 Comments:

Post a Comment