Sunday, April 20, 2025
Home »
चाईबासा
» झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपचैतक से मुलाकात कर फूलो का गुलदस्ता देते हुए सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस एवं मजदूर यूनियन आदित्यपुर नगर इंटक कांग्रेस रमेश बालमुचू
झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपचैतक से मुलाकात कर फूलो का गुलदस्ता देते हुए सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस एवं मजदूर यूनियन आदित्यपुर नगर इंटक कांग्रेस रमेश बालमुचू
झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपसचेतक एवं जिला सरायकेला खरसावां, जिला पश्चिमी सिंहभूम के प्रभारी माननीय विधायक सोनाराम सिंह जी के गृह आवास जिन्तुगाड़ा में मुलाकात बुके देकर सम्मानित किया और सरायकेला खरसावां जिला में संगठन की विस्तार हेतु और आदित्यपुर स्मॉल इंडस्टज में कार्य कर रहे मजदूर की होने वाली समस्याएं से अवगत कराया दैनिक मजदूर का कोई वो हिसाब किताब प्रमाण कंपनियों में नहीं है सई मजदूरी वो भी नहीं मिल रही है बहुत से कंपनियों में पीएफ एसई भी नहीं कट र है आज की आधुनिक युग में मे भी बहुत से कंपनियों में मजदूरों को आत से दस हजार रुपयों में काम कराया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से जिला इंटक अध्यक्ष सरायकेला खरसावां केपी तिवारी जी सुनील सिंह वरीय उपाध्यक्ष, सुशील सिंह उपाध्यक्ष नगर इंटक अध्यक्ष रमेश बालमुचू , अरूप मिश्रा एवं अर्जुन प्रामाणिक उपस्थित रहे, जिसमें मजदूरों के हित में विशेष चर्चा हुई ।
0 Comments:
Post a Comment