Sunday, April 13, 2025
Home »
आदित्यपुर
» वार्ड नंबर 20 शीतला माता मंदिर के रोड पर बह रहा है नाली का गंदा पानी ,: विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती
वार्ड नंबर 20 शीतला माता मंदिर के रोड पर बह रहा है नाली का गंदा पानी ,: विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती मां शीतला माता रोड पर जाम पड़े हुए नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है सुधि लेने वाला कोई नहीं स्थानीय लोगों के साथ साथ रोड पर आने जाने वाले लोगों को भी पारीशानी होती हैं इस संबंध में आदित्यपुर नगर निगम के साफ सफाई विभाग को सूचना कर दी गई है युवा नेता विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती
0 Comments:
Post a Comment