Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Friday, March 28, 2025

पेंशन राशि का नियमित भुगतान पेंशन राशि भी 2500 रुपए करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

पेंशन राशि की नियमित भुगतान करने की मांग को लेकर हजारों विधवा वृद्धा और वकलांग लोगों ने झारखंड प्रदेश के सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड विकास मुख्यालय पर किया प्रदर्शन। क्योंकि नियमित भुगतान नहीं होने से कहीं लाभुक हो रहे परेशान कहीं लाभुक ऐसे भी है जो पेंशन की राशि से ही अपना गुर्जर बसरा करते है वहीं महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही हैं लाभुकों को मात्र 1000 रुपए पेंशन राशि मिल रही है वर्तमान परीतिथि में यह काफी कम है विधवा विरुद्ध और विकलांग पेंशन राशि को भी बढ़ाकर 2500 सो रुपया करने की मांग की गई आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान पार्षद पदमा विश्वास और जूली महतो के द्वारा 


विशेष कुमार उफ बाबू तांती पूर्व मेयर प्रत्याशी आदित्यपुर नगर निगम। 

0 Comments:

Post a Comment