महोदय आप और आप के सपरिवार को होली पर्व की शुभ कामनाएं देते हुए 15/03/2025 को दीन शनिवार समय 11 बजे सादर आमंत्रित करता हूं वीर शाहिद स्वर्गीय पान गुरु सह विधायक मुकुंद राम तांती जी की 123 वा जन्म दिन समारोह में आप सादर आमंत्रित हैं स्वर्गीय पान गुरु सह विधायक मुकुंद राम तांती जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे अंग्रेजों के विरुद्ध लगन ना देने की आंदोलन किए थे साथ ही आजाद भारत के प्रथम विधायक 1952 निर्वाचित हुए घाटशिला सह बहरागोड़ा झारखंड पार्टी से पान गुरु के नाम से भी मुकुंद राम तांती जी जाने जाते हैं साथ ही अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में भी इनका योगदान रहा एवं टिस्को जोड़ा माइंस यूनियन के मजदूर नेता भी थे स्वर्गीय पान गुरु सह पूर्व विधायक मुकुंद राम तांती जी के 123 जन्म जयंती समारोह आदित्यपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोड नियर मछली मार्केट स्मारक के समीप केक काट जन्म जयंती मनाया जाएगा आप सादर आमंत्रित है
निवेदक
विशेष कुमार(बाबू तांती), ई सूरज प्रसाद पान,अनिल कुमार तांती,सूरज तांती,अरुण पात्रों,रंजीत दास,चंद्रशेखर दास, क्रिशा भज, तारापोदो तंतोबाई,शक्ति पदों तंतोबाई,बदल तंतूबाई, मोनटू तंतूबाई,पिंटू तंतूबाई,झनटू तंतूबाई,परमवीर पात्रों,एडवोकेट राजू तांती,समीर दास, मांगा तांती
0 Comments:
Post a Comment