Home »
आदित्यपुर
» आदित्यपुर नगर आयुक्त से मिले पेय जल की समस्या को लेकर झा मु मो नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा , राजू सरदार लाल बाबू सरदार संघ महिला नेत्री वैजयंती बारी
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दिन प्रति दिन बढ़ती पेय जल की समस्या को लेकर आदित्यपुर नगर आयुक्त से मिले आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान और आदित्यपुर नगर आयुक्त को मौखिक रूप से बोला वार्ड नंबर वार्ड नंबर 20 राजेश लाहा के घर के सामने और एक मां मनसा मंदिर के पास,वार्ड नंबर 24 ईच्छापुर NIT हरिजन बस्ती बलराम मुखी घर के सामने
वार्ड नंबर 33 A जॉन डोमिनिक राज के घर के पास,C जॉन काली मंदिर परागण वार्ड नंबर 35 भूमिज टोला राजू सरदार के घर के पास,
संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती Tantinewslive24 Bihar Jharkhand Odisha Bengol
डिप बोरिंग की मांग पत्र सौंपा झा मु मो नेता राजेश लाहा ने अपने संबोधन में बोला आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती में रेलवे के जमीन पर 2 डिप बोरिंग लगा हुआ था उस अस्थान पर अब रोड और नाली बन रहा है इस लिए 2 न्यू डिप बोरिंग की अत्यंत आवश्यक है मानवता के आधार पर
मुख्य रूप से उपस्थित थे आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार समाज सेवी राजू सरदार महिला नेत्री वैजयंती बारी
0 Comments:
Post a Comment