Wednesday, January 14, 2026
Home »
आदित्यपुर
» रमेश बालमुचू इंटैक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्यपुर नगर महापौर पद पर चुनाव पूरी तैयारी में (पत्रकार दया शंकर सिंह)
रमेश बालमुचू इंटैक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्यपुर नगर महापौर पद पर चुनाव पूरी तैयारी में (पत्रकार दया शंकर सिंह)
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम चुनाव 2026 बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर है आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां 35 वार्ड पार्षद एरिया में लगभग 40 से अधिक बस्तियां है हर एक गली मोहल्ला में एक नेता है उसी गली मोहल्ला से एक युवा आदिवासी मूलवासी चेहरा पिछले 25 वर्षों से लोगो के बीच बना हुआ है जो की लोकप्रिय बन चुका है रमेश बालमुचू आदित्यपुर नगर कांग्रेस इंटैक अध्यक्ष है अपने युवा साथियों के साथ पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के समूचे 35 वार्ड पार्षद एरिया और बस्तियों में जनसंपर्क कर महापौर प्रत्याशी बन ने जा रहा हैं






0 Comments:
Post a Comment