Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Monday, January 12, 2026

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 30 से समाज सेवी युवा नेता भावी उम्मीदवार बिष्णु बाऊरी चुनाव की तैयारी में (पत्रकार दया शंकर सिंह)

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 30 सबसे कम उम्र के युवा कर्मठ और शिक्षित समाज सेवी युवा नेता बिष्णु बाऊरी इस बार वार्ड नंबर 30 से चुनाव मैदान में चुनाव के संबंध में बिष्णु बाऊरी से पूछे जाने पर कहा में किसी जाती और धर्म के विशेष काम नहीं करता हूं हमारे युवाओं का एक टीम है और हम सब मिलकर इस वार्ड नंबर 30 की विकाश कार्य करने का संकल्फ लिया है इस वार्ड के लोग रोड नाली पार्क वेपर लाइट जैसे आदि समस्या से परेशान है और हम सब मिलकर यानि हमारे युवा टीम इस वार्ड की हर एक समस्या का समाधान करेगी युवा एकता जिंदा बाद 

0 Comments:

Post a Comment