पत्रकार एकता मंच कोल्हान द्वारा एक बार फिर सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए सोमवार को टुसू पर्व के अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन किताडीह सरना मार्शल क्लब परिसर में किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्टी सह संरक्षक गोविंदा पति ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड का प्रमुख लोकपर्व है, जिसे पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पर्व के दौरान नए वस्त्र पहनने की परंपरा रही है, ऐसे में समाज के गरीब और निचले तबके की महिलाएं इससे वंचित न रहें, इसी उद्देश्य से पत्रकार एकता मंच द्वारा साड़ी वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मंच के महासचिव सुनील पांडे, सलाहकार विजय कुमार चंद्रवंशी, वरीय सदस्य शहजादा खान, जिला प्रभारी मनीष ओझा, आईटी सेल प्रभारी गुणाधर गोप, शिवरंजन, सदस्य कामदेव कुमार, दिनेश मुदी, परमबीर पात्रो उपस्थित रहे।
इसके अलावा पश्चिम कीताडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य द्रोपदी मुंडा, वार्ड सदस्य आशा ईचागट्टू, गुड़िया पात्रो, समाजसेवी सरस्वती सामंत, निता सरकार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और महिलाएं मौजूद थीं।






0 Comments:
Post a Comment