Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, June 4, 2025

आदित्यपुर वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड ब्रिज जाने वाले रोड पर लगे सभी पोल को शिफ्ट किया जाए रोड किनारे चिन्हित स्थान पर आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा झारखंड आंदोलन कारी नेता बीरेंद्र गुप्ता

झारखंड आंदोलनकारी नेता बीरेंद्र गुप्ता संघ नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा 
आदित्यपुर नगर निगम झा मु मो आदित्यपुर नगर समिति द्वारा पिछले दिन आदित्यपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर अवगत करवाया आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा झारखंड आंदोलन कारी नेता बीरेंद्र गुप्ता दोनों नेताओं ने पूरे संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती Tantinewslive24 Bihar Jharkhand Odisha Bengol 
आदित्यपुर नगर के समस्या के साथ साथ अपने वार्ड नंबर 20 की समस्या को अवगत कराया जिसमें झा मु मो राजेश लाहा ने विद्युत विभाग नेपाली होटल से जीतू चाय दुकान तक न्यू पोल लगाने का जिक्र किया एक पोल भी नहीं लगा रोड के इस पार से उस पार तार का झूली अवस्था में है दूसरी और मंदिर साइड कुछ पोल लगे अब क्या बोला जाए जहां पोल थे वहां पोल लगे जहां सबसे जादा जरूरत है वहां नहीं 
आदित्यपुर गुमटी बस्ती रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड जाने वाले रोड का चौड़ी करण हो रहा हैं रोड के सीमांकन में आने वाले सभी पोल को हटा लिया गया लेकिन उस पोल को सीमांकन के बाद लगाना चाहिए लगाने का छोड़ उक्त पोल को कई और ले जाने का कार्य किया जा रहा हैं जो कि सारा सर गलत हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा आदित्यपुर नगर समिति इस का विरोध करती है अगर जरूरत पड़ी तो इस तरह की लापरवाई से कार्य करने वाले और करने वाले पदाधिकारी की भूमिका की जांच करवाई जाएगी 

0 Comments:

Post a Comment