जो की पान तांती स्वासी समाज के है।उन्होंने सरकार व प्रशासन से कई बार घर (आवास) की मांग की, लेकिन अब तक कोई आवास नहीं मिला। उनका कहना है कि परिवार के साथ रहने के लिए घर की सख्त जरूरत है, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।इस संबंध में पूरी जानकारी मुझे परमवीर पात्रों ने दी जानकारी लेने के बाद में स्थानीय विधायक और विधायक प्रतिनिधि से बात की रखा प्राप्त जानकारी मिली जिला उपायुक्त ने आदेश जारी कर दिया है जल्द से जल्द इनका आवास का निर्माण किया जाएगा ताकि रामचंद्र पात्रों अपने आवास पर अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें।
Friday, June 27, 2025
Home »
जमशेदपुर
» *जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र के रामचंद्र पात्रों उफ ख़ेपा ग्राम सीलिंग पोस्ट टांगराइन थाना कोवाली नरक से भी बतर जिंदगी जीने को है मजबूर तांती समाज के युवा नेता विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने 15 दिन का समय दिया पदाधिकारियों को नहीं तो सभी के कार्य की जांच करवाएंगे संबंधित पदाधिकारी से मिलकर*
0 Comments:
Post a Comment