आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा ने भी मौखिक रूप से मंत्री महोदय से कहा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जितने भी सरकारी स्कूल हैं सभी का सौंदर्य करण किया जाए साथ ही स्कूल के पास के दुकानों में गुटखा सीक्रेट खैनी बिक्री पर रोक लगाने की बात कही माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि मैं जल्दी आदित्यपुर नगर निगम आने का श्वसन दिया, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित सरायकेला खरसावां के जिला संगठन सचिव,, अमृत महतो, नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा, लालबाबू सरदार, बिरजू पति, भोला सरदार, भुंडू प्रधान आदि लोग उपस्थित थे
Saturday, May 17, 2025
Home »
सरायकेला खरसावां
» ***माननीय शिक्षा मंत्री आदरणीय रामदास सोरेन जी से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान सरायकेला खरसावां के जिला संगठन सचिव,, अमृत महतो, नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा, लालबाबू सरदार, बिरजू पति, भोला सरदार, भुंडू प्रधान आदि लोग उपस्थित थ**े
***माननीय शिक्षा मंत्री आदरणीय रामदास सोरेन जी से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान सरायकेला खरसावां के जिला संगठन सचिव,, अमृत महतो, नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा, लालबाबू सरदार, बिरजू पति, भोला सरदार, भुंडू प्रधान आदि लोग उपस्थित थ**े
माननीय शिक्षा मंत्री आदरणीय रामदास सोरेन जी से आदित्यपुर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान जी के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत करायासंपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती Tantinewslive24 Bihar Jharkhand Odisha Bengol
0 Comments:
Post a Comment