Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Thursday, April 24, 2025

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सरायकेला विधानसभा में कैंडल मार्च निकाल कर पीडित परिवार के प्रति संतावना व्यक्त किया गया

सरायकेला खरसावां जिला युवा कांग्रेस के सरायकेला विधानसभा अध्यक्ष रुई दास चाकी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सरायकेला विधानसभा के आदित्यपुर नगर निगम आदिवासी कल्याण समिति नियर इमली चौक में कैंडल मार्च निकाल कर पीडित परिवार के प्रति संतावना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया मौके पर सरायकेला विधानसभा अध्यक्ष रुईदास चाकी, जिला युवा कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर  रमेश बालमुचू युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तुराम बांकिरा,  बिलटू चटर्जी, इंटर नगर महासचिव,  रोहित घोष,  साधु तियू, गोलू समाड युवा कांग्रेस के साथीगण उपस्थित रहे।

0 Comments:

Post a Comment