Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Sunday, August 31, 2025

महिला बहुल इस राज्य में पिछले कई वर्षो से महिला आयोग डिफंक्शनल, जानिए क्यों अब तक आयोग में अध्यक्ष पद है खाली

पत्रकार दया शंकर सिंह: एक ओर झारखंड में मंईयां सम्मान योजना और महिलाओं से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाओं की बात होती है, पर राज्य में आलम यह है की पिछले कई वर्षो से महिला आयोग में अध्यक्ष पद खाली है और महिला आयोग अब निष्क्रिय यानि डिफंक्शनल होता नज़र आ रहा है. ऐसे में महिलाओं के खिलाफ राज्य में बढ़ रहे आपराधिक मामले पर किसी भी तरह का संज्ञान नज़र आता, क्योंकि उनकी सुनने वाला यहां कोई है ही नहीं.
क्यों खाली है अध्यक्ष पद : 
यूं तो महिला आयोग में अध्यक्ष पद क्यों खाली है, इसका कोई सटीक जवाब नहीं है, पर एक कारण झारखंड की राजनीति भी हो सकती है. दरअसल राज्य में महागठबंधन की सरकार है. और झारखंड मुक्ति मोर्चा, काँग्रेस और राजद तीनों पार्टियां ही महिला आयोग का अध्यक्ष उनकी पार्टी से होनी की अनुशंसा करती हैं. सभी पार्टियां यह दाव करती हैं की महिला आयोग की अध्ययक्ष उनकी पार्टी से होंगी पर सही तालमेल और सहमति ना बैठा पाने कारण अबतक अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली है.
अब झारखंड जैसे महिला बहुल राज्य में महिला आयोग का लंबे समय से निष्क्रिय रहना गंभीर चिंता का विषय तो है ही, साथ ही लोगों को यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि जिस राज्य में महिलाओं के लिए इतनी कल्याणकारी योजनाएँ कलाई जा रही है, उसी राज्य में महिलाओं की तकलीफ सुनने के लिए महिला आयोग निष्क्रिय हो चुका है. ऐसे में जरूरत है कि सरकार जल्द से जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति कर आयोग को सक्रिय करे, ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय और सुरक्षा मिल सके

Saturday, August 30, 2025

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 33 B जॉन एरिया में पेयजल सप्लाई की पुरानी पाइप को बदलने शुरू हो चुकी है जिसकी मांग आदित्यपुर नगर इंटैक कांग्रेस आदित्यपुर नगर अध्यक्ष रमेश बालमुचू द्वारा की गई थी अपने पुरे नगर समिति के सदस्ययो के साथ

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 33 बनतानगर बी जॉन में पुराने पानी सप्लाई पाइप बदल कर नए लगाने की मांग की गई थी जिसका कार्य अभी आरंभ हो चुका है इसकी मांग 
आदित्यपुर नगर कांग्रेस नगर अध्यक्ष (INTUC)के द्वारा मांग पर नगर निगम की कार्रवाई शुरू की गई।
इसमें मुख्य भूमिका रहे रमेश बालमुचू,सुमित कुमार गोप ,बिल्टू चटर्जी, रवि कुमार , बीते तीन वर्ष से इस कार्य के लिए नगर निगम को अवेदन पे अवेदन के बाद ही कार्य को सफल कर पाया, इसमें स्थानीय लोगों ने आभार जताया,

डीजीपी का आदेश : झारखंड के थानों से हटेंगे निजी चालक और मुंशी

रांची, 30 अगस्त : झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी थानों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। आदेशानुसार थानों में निजी चालक एवं मुंशी से काम नहीं लिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को इसका दिशा निर्देश जारी कर दिया है। पुलिस महानिदेशक के आदेश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के सभी थाना और ओपी में कार्यरत निजी (प्राइवेट) चालक और मुंशी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है। एसपी कार्यालय की गोपनीय शाखा से जारी आदेश में कहा गया है कि औचक निरीक्षण के दौरान कई थानों में निजी व्यक्तियों से चालक और मुंशी का कार्य लिया जा रहा था, जो नियमों के खिलाफ है। पुलिस मुख्यालय, रांची के स्पष्ट निर्देश के बावजूद ऐसी स्थिति पाई गई। आदेश में सभी थाना/ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत निजी चालक और मुंशी को हटाकर सरकारी चालक और थाना के नामित मुंशी से ही कार्य कराएं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि किसी भी थाना/ओपी में निजी व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा परिवहन शाखा को निर्देश दिया गया है कि जिन थाना/ओपी में सरकारी चालक उपलब्ध नहीं हैं, वहां जल्द से जल्द सरकारी चालक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए।


इस सख्त कदम के बाद थानों में निजी कर्मियों पर निर्भरता खत्म होगी और कार्य पूरी तरह से सरकारी कर्मचारियों से ही लिया जाएगा।

Friday, August 29, 2025

सरायकेला खरसावां जिला के लोकप्रिय समाज सेवक स भाजपा नेता सतीश शर्मा के प्रयास से आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 30 में शुरु हुई स्ट्रीट लाईट की मरम्मत


सरायकेला खरसावां जिला के लोकप्रिय समाज सेवक स 
भाजपा नेता व नमो फैन्स क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा के प्रयास से आज आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 30 में खराब पड़े स्ट्रीट लाईट को ठीक करने का कार्य शुरू किया गया. और जल्द ही पूरे वार्ड के स्ट्रीट लाईट को ठीक किया जाएगा. इस संबंध में पिछले दिनों भाजपा नेता श्री शर्मा ने आदित्यपुर नगर निगम की अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह से मुलाकात कर वार्ड 30 के खराब पड़े स्ट्रीट लाईट को दुरुस्त कराने का अनुरोध किया था. श्री शर्मा ने इसके लिए अपर नगर आयुक्त श्रीमति पारुल सिंह सहित अन्य निगम पदाधिकारियों का आभार जताया है.

एनआईटी के सफाई कर्मियों की समस्या से रुबरु हुए झामुमो आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान,उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार

 
आज दिनांक 29/08/25 को सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में। स्थापित एनआईटी के एचकेजीसी साफ_सफाई वर्करों ने आज आदित्यपुर नगर निगम झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष श्री बीरेंद्र प्रधान जी एवं उपाध्यक्ष श्री लालाबाबू सरदार व नटवर लाल करुआ से मुलाकात की तथा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सफाई कर्मियों की समस्या सुनने के बाद नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने कहा कि झामुमो सफाई कर्मियों की साथ है. और अगर जरुरत पड़ी, तो झामुमो सफाई कर्मियों की समस्या को लेकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा.उन्होंने सांसद जोबा मांझी से मुलाकात कर उन्हें एनआईटी के सफाई कर्मियों की समस्या से अवगत कराने की बात भी कहश्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति आदित्यपुर वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड ब्रिज मां मनसा देवी मंदिर संस्थापक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती 

Thursday, August 28, 2025

Gangs Off Wasepur Criminal : धनबाद के वासेपुर का चर्चित अपराधी फहीम खान इलाज के लिए लाया गया एमजीएम, घाघीडीह जेल में काट रहा है सजा

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. तबीयत खराब होने की शिकायत पर उसे घाघीडीह केंद्रीय कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच एमजीएम अस्पताल लाया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार फहीम खान को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या की शिकायत हुई थी, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तत्काल मेडिकल जांच और उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचने के बाद पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया.

पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. बता दें कि फहीम खान लंबे समय से जमशेदपुर के घाघीडीह केंद्रीय कारा में सजा काट रहा है. गैंगवार और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने के कारण वह पूर्व से ही पुलिस निगरानी में रहा है.उसके अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में हलचल बढ़ गई और आम मरीज़ों व परिजनों को भी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है और जेल प्रशासन लगातार संपर्क में है.

Wednesday, August 27, 2025

जमशेदपुर : नहीं रहे कैमरामैन रितेश,टीएमएच में ली अंतिम सांस

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में एक वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना के शिकार होकर कोमा में जा चुके ईटीवी के पूर्व सीनियर कैमरामैन रितेश आज हमलोग के बीच नहीं रहे. दिल्ली (गुड़गांव) के एक रिहैब सेंटर से रिम्स लाने में पत्रकार अन्नी अमृता, प्रीतम भाटिया, साईं मानव सेवा ट्रस्ट और AISMJWA के सदस्यों ने काफी सहयोग किया था. ट्रेन व एंबुलेंस से दिल्ली से रिम्स लाया गया, जहां उनके गले का ऑपरेशन करके दो सप्ताह के भीतर छुट्टी दे दी गई. फिर जमशेदपुर वापस टीएमएच में भर्ती हुए जहां बताया गया कि अल्सर हो गया है.रिम्स से इलाज कराकर वे 22 अगस्त को वापस अपने घर लौटे थे कि अचानक 24 अगस्त को फिर उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया. जहां बेड नंबर 6A,23, में वे इलाजरत थे और कल ही पत्रकार अन्नी अमृता उनके बेटे ऋतिक राज से अस्पताल जाकर मिली थी. तब रितेश की हालत अच्छी नहीं थी और बीपी सामान्य नहीं हो पा रहा था. शरीर के अंदर ऑर्गन्स की स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है.एक तरह से डॉक्टर जवाब दे चुके थे.हम रितेश की आत्मिक शांति की प्रार्थना करते हैं

झारखंड के में दिखेगा मौसम का असर, गरज के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट

बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.भले इसकी रफ़्तार में थोड़ी गिरावट आ रही है लेकिन एक बार फिर मौसम 29 अगस्त से रफ़्तार पकड़ सकता है जहां गरज के साथ तेज बारिश होगी तो तेज हवाओं का झोंका भी चलेगा जिसमे लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. वही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.वही आज यानी गुरुवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है मौसम विभाग की माने तो आज यानी गुरुवार 28 अगस्त के दिन 20 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.वहां तेज हवा भी चलेगी.जिससे ख़ास तौर पर खेतो में काम करनेवाले मजदूरों और किसान भाइयों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.और इस दौरान खेत में ना जाने की सलाह भी दी गई है.मौसम विभाग की ओर से पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो तो मौसम का यहां मिला-जुला असर देखने को मिला.जहां कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात हुई तो वहीं कुछ जिलों में हल्की फुल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. आज भी अधिकाँश जिलों का हाल कुछ ऐसा ही रहनेवाला है 29 अगस्त को कोल्हान में दिखेगा मौसम का व्यापक असरवही बात अगर कोल्हान प्रमंडल के जिलों की जाए तो पिछले 24 घंटे में यहां कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई वहीं बीच-बीच में धूप निकलने की वजह से लोग उमस वाली गर्मी से परेशान दिखें.मौसम विभाग की माने तो आज भी कोल्हान के जिलों का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा.वही 29 अगस्त यानि कल कोल्हान के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

CM हेमंत पर फायर हुए जयराम! जब नेमरा 10 दिन में बदल सकता है तो झारखंड 25 साल में क्यों है पीछे

(RANCHI) : झारखंड का नेमरा गांव गुरुजी के निधन के बाद से चर्चा है. देश ने देखा कि झारखंड के गुरुजी का गांव कैसा है. साथ ही 10 दिनों में कैसे इस गांव का कायाकल्प हो गया. सड़क से लेकर लाइट और नेटवर्क की मुकम्मल व्यवस्था गांव में कर दी गई. कई नेता तो इस गांव की तुलना स्विज़रलैंड से करने लगे थे. लेकिन अब डुमरी विधायक जयराम महतो ने इस नेमरा गांव पर ही सरकार को घेर दिया है. पूछा कि जब एक सुदूरवर्ती गांव 10 दिन में बदल गया तो फिर झारखण्ड 25 साल में पीछे क्यों है.दरसल जयराम महतो किसी कार्यक्रम में भाग लेने हज़ारीबाग पहुंचे थे. इस बिच उन्होंने मंच से हुंकार भरी और पूछा कि झारखण्ड आखिर पीछे क्यों है. क्या अधिकारी राज्य का कायाकल्प नहीं करने देते है, या फिर नेता खुद झारखण्ड को आगे नहीं बढ़ाना चाहते है.आखिर किसके इशारे पर झारखण्ड नहीं बदला है. आज भी बदहाली और पिछड़ेपन का दंश क्यों झेल रहा है.जयराम महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव नेमरा का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने बदलते नेमरा की बात की है और पूछा है कि आखिर झारखण्ड का एक गांव इतना कम समय में सब कुछ बन गया.आखिर झारखण्ड पीछे क्यों है. क्या इसी दिन के लिए राज्य का निर्माण हुआ था. एक सपना था कि झारखण्ड में हर कोई खुशहाल हो. हर तरफ विकास की रौशनी पहुंचे. लेकिन आज गांव से लेकर शहर सब बर्बाद हो रहा है.आदिवासी क्षेत्र की हालत तो और भी बदतर हो गई है. क्या कोई जवाब इसपर देगा कि झारखण्ड ऐसे ही बचेगा और विकास होगा. यहाँ गांव को उजाड़ा जा रहा है. कम्पनी के दमन से लोग परेशान है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. अब झारखण्ड भगवान भरोसे है. जब अपनी सरकार में कम्पनी का दमन बढ़ रहा है तो किससे कोई उम्मीद करेगा.                                

जमशेदपुर के बागबेड़ा बेडाडीपा खुशबूनगर में बने श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा बनाया गया पूजा पंडाल का उद्धघाटन आज सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर प्रखंड सचिव जगत मार्डी के द्वारा फीता कट कर किया गया साथ ही पूजा समिति के सभी मेंबर और लोगों को गणेश पूजा की शुभकामना दिए

जमशेदपुर के बागबेड़ा बेडाडीपा खुशबूनगर में बने 
श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा बनाया गया 
पूजा पंडाल का उद्धघाटन आज सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर प्रखंड सचिव जगत मार्डी के द्वारा फीता कट कर किया गया उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे समाज सेवी नरेश सोय जी संजीत हेमब्रोम जी बनारस दास जी मास्टर जी रमेश जी लखिन्दर जी साथ मै कमिटी के मेंबर मनका पत्रों जी नंदू पत्रों जी धनवा दास जी किशोर लोहार बलराम पत्रों कृष्णा तांती मोहन तांती मानिक पत्रों अमित मुंडा ललन पत्रों राथू पत्रों और भी बहुत सारे मेंबर गण उपस्थित थे

Tuesday, August 26, 2025

*गम्हरिया गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन की मुख्य अतिथि सांसद जोबा मांझी सांसद प सिंहभूम

गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए प सिंहभूम के सांसद जोबा मांझी जी 
श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति गम्हरिया लाल बिल्डिंग स्थित दुर्गा पूजा मैदान में बने गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन पूजा समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सांसद जोबा मांझी जी ने फीता काट कर किया गया साथ ही पूजा समिति की ओर से ढिशुम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मत्री झारखंड सरकार के राम दास सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है । विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह जी जिला परिषद अध्यक्ष जमशेदपुर की बारी मुर्मू, झामुमो के केंद्र सदस्य गणेश चौधरी जी आदित्यपुर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान जी झामुमो जिला संगठन सचिन अमित महतो जी विश्व हिंदू परिषद प्रदेश नेता भगवान सिंह जी समाजसेवी शंकर रेड्डी जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के काली पदो सोरेन राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह  जी वार्ड नंबर 5 के पार्षद विश्वनाथ सिंह जी समाज सेवी बलबीर सिंह जी, गुरुचरण सिंह जी, सरायकेला खरसावां जिला के लोकप्रिय युवा नेता सन्नी सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित थे 

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गुमटी बस्ती नियर मां मनसा देवी मंदिर आदित्यपुर 1 दुर्गा पूजा समारोह की तैयारी शुरू संस्थापक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती नियर मां मनसा देवी मंदिर रेलवे फाटक टू अंडरग्राउंड ब्रिज रोड मां मनसा देवी मंदिर परागण स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा माता पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है इस की जानकारी पूजा समारोह के संस्थापक श्री विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने दी और कहा आगमी 22/09/25 से माता की पूजा आरंभ होगी जो इस प्रकार है अष्टमी और नवमी और दसवीं तीनों दिन माता का प्रसाद पूजा पंडाल में वितरण किया जाएगा दशमी को पूजा समारोह स्थान पर ही गाजे बजा बजा कर माता का प्रतिमा विसर्जन किया पूजा समारोह समिति इस प्रकार है संस्थापक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती, मुख्य संस्थापक चंद्रशेखर दास, साधु शर्मा, संरक्षक नंदलाल दास,रबिंद्र सिंह, श्री अरुण आचार्य,अध्यक्ष रमेश बालमुचू, उपाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार,उत्तम पात्रा, सचिव सरोज साहू,दया शंकर सिंह, स सचिव अमनीश महतो,दीपू दास, महा सचिव बिलटू चटर्जी, सुमित कुमार गोप,रवि कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू महतो, राजेश लाहा,