Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Monday, November 24, 2025

रांची में इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच की टिकट बिक्री शुरू, JSCA स्टेडियम के बाहर रात से लगी लंबी कतारें शुरू (संपादक बाबू तांती जी )

रांची :(पत्रकार दया शंकर सिंह) भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज़ के प्रति उत्साह रांची में चरम पर है। JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले मुकाबले के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री मंगलवार 25 नवंबर से आधिकारिक रूप से शुरू हो गई। टिकट काउंटर खुलने से पहले ही स्टेडियम के साउथ गेट टिकट काउंटर के बाहर रात से लंबी लाइनें देखी गईं जहाँ क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए घंटों इंतजार किया। आयोजकों के अनुसार टिकट की कीमतें 1200 से 12,000 रुपये तक रखी गई हैं। बढ़ती मांग और सुरक्षा के मद्देनज़र एक व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और हेल्पडेस्क तैनात किए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मुकाबला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ माना जा रहा है। दोनों टीमें वर्तमान में बेहतरीन फॉर्म में हैं जिसके कारण मुकाबले को लेकर उत्साह और अधिक बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रति बढ़ती दिलचस्पी और रांची में लंबे समय बाद हो रहे बड़े आयोजन ने टीकिट की मांग को असाधारण रूप से बढ़ा दिया है। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह मुकाबला केवल एक मैच नहीं बल्कि एक उत्सव जैसा माहौल बन चुका है और टिकट काउंटरों के बाहर लगी भीड़ इसका साफ संकेत है।

90वें जन्मदिन से पहले दुनिया को अलविदा कह गए धर्मेंद्र, फैंस और फिल्म जगत में शोक की लहर (पत्रकार दया शंकर सिंह)

हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और देश के प्रिय ही-मैन धर्मेंद्र का आज 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सुबह उनके निवास पर एंबुलेंस पहुंचने की खबर सामने आई जिसके बाद फैंस के बीच चिंता बढ़ गई थी। इससे पहले भी उनके निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थी लेकिन इस बार परिवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभिनेता ने आज अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र का निधन उनके 90वें जन्मदिन से मात्र दो सप्ताह पहले हुआ। वह 8 दिसंबर 2025 को 90 वर्ष के होने वाले थे। बीते दिनों धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों के अनुसार वे करीब 11 दिनों तक आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। इसी दौरान उनकी हालत को लेकर कई भ्रामक खबरें भी फैली थीं जिस पर परिवार ने आपत्ति जताई थी। अस्पताल में भर्ती दौरान उनकी एक वीडियो भी सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। धर्मेंद्र के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत, राजनीतिक हस्तियों और उनके करोड़ों प्रशंसकों में गहरा शोक है। शोले, सीता और गीता, धरम-वीर और दर्जनों सुपरहिट फिल्मों के इस दिग्गज कलाकार ने भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी है। उनका जाना सिनेमा जगत के लिए एक युग का अंत माना जा रहा है।

📢 ग्राउंड रिपोर्ट | आदित्यपुर वार्ड 18 रामबराय बस्ती की गंभीर उपेक्षा — साफ सफाई के चलते जनता में बढ़ता आक्रोश (पत्रकार दया शंकर सिंह)

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 18 मूलभूत समस्या का समाधान हेतु राजेंद्र रॉय भुइयां हस्ताक्षर अभियान चला कर आदित्यपुर नगर अपर आयुक्त से मिलेंगे

सरायकेला जिला के आदित्यपुर वार्ड नंबर 18 राम मारिया बस्ती  में पिछले पाँच वर्षों से नियमित रूप से नालियों की एक भी बार सही तरीके से सफाई नहीं की गई है।
नालियों में जमा कचरा पाँच सालों से जस का तस पड़ा हुआ है, जिसके कारण जगह-जगह कचरे का अम्बार लग गया है नली जाम हो जाता है और पानी का बहाव बिल्कुल रुक जाता है पानी जमा रहने के कारण मक्खी मच्छर पैदा होने लगता है जिस के कारण कई तरह की बीमारी का सामना करना पड़ता हैं बस्तियों में रहने वाले लोगों को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हमेशा नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी महकने लगता हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि
अब हमारी बस्ती के समस्या के लिए हमें खुद लगना होगा 
 तभी जाकर हर काम होगा नहीं तो हमेशा हर काम 
 आधा-अधूरा काम करके छोड़ दिया जाता है जाएगा 
किसी नेता और मंत्री या पार्षद के पीछे नहीं जाना है समस्या से संबंधित पदाधिकारी से मिल कर समस्या का समाधान करना होग क्षेत्रीय नेता और मंत्री केवल वोट मांगने आते हैं और उस समय आप की समस्या सुनते है इस लिए खुद जागरूक होना होगा तभी जाकर बस्ती की असली समस्याओं का समाधान होगा नहीं तो कभी भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता। इसलिए समस्या का समाधान हेतु नगर आयुक्त को पत्र लिखकर भेजा जाएगा पूरे बस्ती में हस्ताक्षर अभियान चला कर 
👇
मुख्य समस्याएँ:

नालियों की पिछले पाँच वर्षों से कभी साफ सफाई नियमित रूप से नहीं हुई  नालियों में कचरे का भारी जमाव
बदबू, गंदगी और मच्छरों के कारण लोगों का जीना मुश्किल
जनता में निराशा और आक्रोश लगातार बढ़ रहा है

Sunday, November 23, 2025

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड (आरकेसियेसेल) प्लांट 2 में रविवार को रक्तदान शिविर आहूत किया गया, संपादक विशेष कुमार ( बाबु तांती)

आदित्यपुर/ DAYASHANKAR SINGH औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड (आरकेसियेसेल) प्लांट 2 में रविवार को रक्तदान शिविर आहूत किया गया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आहूत किए गए 

 

शिविर में प्रमुख रुप से कंपनी के वरीय एचआर प्रबंधक विनोद आर्या तथा सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार प्रमुख रुप से उपस्थित हुए तथा उनके द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि कारपोरेट सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड के सभी प्लांट में प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर बारी-बारी से रक्तदान शिविर आहूत किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के अलावा कंपनी सामाजिक कार्य भी करती है. 
शिविर को सफल बनाने में कंपनी के सीपीओ शक्ति सेनापति, सीएचआरओ भूपेंद्र लोधी, वरीय एचआर प्रबंधक विनोद आर्या, सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार
चंद्रकांत सिन्हा, संतोष सिंह सुमित सिंह चेतन कुमार श्रेया चक्रबर्ती आदि का योगदान सराहनीय रहा.

Saturday, November 22, 2025

सरायकेला में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला, पुलिस कप्तान ने तत्काल कार्यभार लेने का दिया निर्देश

सरायकेला-खरसावां : जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने लंबे समय से जमे थाना और ओपी प्रभारियों का व्यापक पैमाने पर तबादला एवं पदस्थापन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांडिल अंचल निरीक्षक रामचंद्र रजक को गम्हरिया थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर राजू को ट्रैफिक थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में राजेश सिंह को चांडिल अंचल निरीक्षक नियुक्त किया गया है। थाना प्रभारियों के स्तर पर भी बड़े बदलाव किए गए हैं। ईचागढ़ थाना प्रभारी के रूप में बजरंग महतो, चौका थाना प्रभारी के रूप में सोनू कुमार और राजनगर थाना प्रभारी के रूप में विपुल ओझा को नियुक्त किया गया है। वहीं आमदा ओपी का प्रभार रामरेखा पासवान को और सिनी ओपी का प्रभार विनय कुमार सिंह को सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिला की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा प्रशासनिक सुगमता बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सभी पदस्थापित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

Friday, November 21, 2025

आदित्यपुर नगर निगम वार्ड-17 की बहुप्रतीक्षित सड़क को मिली मंजूरी, पार्षद की जिद और डीसी की दरियादिली से 1.87 किमी सड़क निर्माण की मांग पूरी

आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-17 के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वर्षों से लंबित टाटा-कांड्रा सर्विस रोड से जय प्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक पीसीसी सड़क निर्माण परियोजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। यह सफलता निवर्तमान वार्ड पार्षद नीतू शर्मा के लगातार संघर्ष और उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की सकारात्मक पहल का परिणाम है। लंबे समय से यह सड़क वन विभाग की स्वीकृति के अभाव में अटकी हुई थी जिससे क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश था। नगर निगम द्वारा पहले वन विभाग की शर्तों को नजरअंदाज करते हुए सांसद से शिलान्यास करा देने के बाद मामला राजनीतिक विवाद में उलझ गया था और विभाग ने तत्काल कार्य रोक दिया। परियोजना को पटरी पर लाने के लिए नीतू शर्मा ने 1 नवंबर को आमरण अनशन तक शुरू कर दिया जिसे समर्थन देने आधा दर्जन पार्षद भी साथ बैठ गए। इस दबाव और जनता की पीड़ा को समझते हुए उपायुक्त ने खुद पहल की और सभी विभागों के बीच समन्वय बनाते हुए वन विभाग से आवश्यक एनओसी हासिल कर ली। वन विभाग ने इन शर्तों के साथ अनुमति दी है कि वन भूमि पर अतिक्रमण रोकना, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना, पौधारोपण सुनिश्चित करना और निर्माण पूर्ण होने पर विभाग को सूचना देना अनिवार्य होगा। उपायुक्त के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त हुआ और सड़क निर्माण की प्रक्रिया ने फिर गति पकड़ ली। अब 1.874 किमी लंबी पीसीसी सड़क के निर्माण का मार्ग पूरी तरह स्पष्ट हो गया है जिससे वार्ड-17 की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने डीसी का धन्यवाद देते हुए इसे जनसंघर्ष की जीत बताया है। अब क्षेत्रवासी उत्सुकता से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वे इस बहुप्रतीक्षित सड़क पर चल सकेंगे।

जमशेदपुर के बारीडीह स्थित वीर शहीद कोका कमार करमाली चौक में शुक्रवार को वीर शहीद कोका कमार करमाली की 164वीं जयंती पर भव्य समारोह आयोजित किया गया।


जमशेदपुर के बा री डी स्थित वीर शहीद कोका कमार करमाली चौक में शुक्रवार को वीर शहीद कोका कमार करमाली की 164 वीं जयंती पर भव्य समारोह आयोजित किया गया सुबह 7:00 बजे प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ जयंती समारोह की शुरुआत हुई। स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
शाम 6:00 बजे दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी पारंपरिक नृत्य, गीत और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा माहौल उत्सवमय रहा। कलाकारों ने सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
यह कार्यक्रम वीर शहीद कोका कमार करमाली सेना संघर्ष समिति और बिरसा सेना के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। साथ ही जमशेदपुर के सभी राजनीतिक दल के नेता और समाज सेवी ने भी 

इस अवसर पर रविन्द्र लोहारा, कृष्णा लोहार,गोविंद लोहार, घनश्याम कर्मकार, राजू कंवर, लालू लोहार, मोहन कंवर, जय नारायण मुंडा, दीपक रंजीत, राममुनि बाजनदारी, पप्पू कंवर, पप्पू लोहार, जानी बसाई, श्याम सिंह सरदार, सुनील सोरेन, गोविंद लोहार, सोमाई लोहार, मंगरा लोहार, रमेश लोहार, दिलीप लोहार, सुशील लोहार, धनंजय मुर्मू, सोभायन लोहार, दिवान सोरेन, सुबोध लोहार, राजा राय मुर्मू, सुनील हेंब्रम, जेरी सोरेन, पंकज लोहार, मिहिलाय मुर्मू, दीप लोहार, बेसराम चाय, असमान बाजरे, राजू राम, डॉ. रवी प्रसाद, भोलाराम कंवर, राजू लोहार, बिनोद कंवर आदि अंत में आयोजनकर्ता बलराम कर्मकार और राजू लोहरा ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। समारोह शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

धनबाद-दुमका और बंगाल में ईडी की दबिश,निकल रहे करोड़ों रुपये नगद और जेवरात,छापेमारी में चौकने वाले खुलासे

रांची(RANCHI):झारखंड और बंगाल में कोयला चोरी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई देखी गई. कोयला के काले खेल से कैसे करोड़ों अरबों रुपये अवैध तरीके से कमाए गए है. इसकी कलई खुल रही है. दोनों राज्य के करीब 20 से अधिक ठिकानों पर ईडी की टीम अहले सुबह से छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में अब तक कई चौकने वाले दस्तावेज बरामद किए गए. जिसमें कोयले के खेल का पूरा लेखा जोखा है. करोड़ों रुपये नगद भी बरामद किए गए है. साथ ही जेवरात देख कर भी ईडी के अधिकारी चौक गए. ऐसा लग रहा था की किसी आभूषण दुकान में वह पहुंच गए हो.

दरअसल धनबाद,दुमका और बंगाल में कोयला चोरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की एक बड़ी टीम कार्रवाई कर रही है. अहले सुबह एक साथ झारखंड के 16 से अधिक ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची साथ ही बंगाल में भी दर्जनों  जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में कोयला के खेल का बड़ा सिंडीकेट का भी खुलासा होने की संभावना है.ईडी को शक है कि कोयला के जरिए अवैध तरीके से धन शोधन किया गया है. जिसमें करोड़ों रुपये बनाए गए है.

अगर बात धनबाद के एल बी सिंह और कुभ नाथ सिंह की बात करें तो दोनों बड़े कारोबारी में शामिल है. इनके सरायढेला, कुसुम विहार समेत दर्जनों ठिकानों पर सुबह 6 बजे एक बड़ी टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई. इस छापेमारी में अब तक सूत्रों की माने तो करोड़ों रुपये के लेन देन के दस्तावेज मिले है. साथ ही करोड़ों रुपये के प्रॉपर्टी के पेपर की तहकीकात की जा रही है. इसमें कोयला के खेल का पूरा ब्योरा भी टीम को हाथ लगा है. जिसकी गहनता से जांच की जा रही है. मोबाईल फोन से कई जानकारी निकली है. सूत्रों की माने तो जैसे ही टीम कारोबारी के घर पहुंची उतने देर में कई जानकारी मोबाईल फोन से हटाने की भी बात सामने आई है.

इसके अलावा दुमका के बड़े पत्थर कारोबारी में शामिल अमर मण्डल के ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंची है. ईडी की टीम यहां छापेमारी कर रही है. सूत्रों की माने तो पत्थर के साथ साथ कोयले के कारोबार में भी इनका बड़ा हाथ है. कोयले के जरिए बड़े पैमाने पर खेल हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. घर के अंदर सभी के मोबाईल फोन को जब्त किया गया है. डिजिटल गैजेट्स की तहकीकात की जा रही है. जिसमें कई जानकारी निकल कर सामने आई है. साथ ही कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए है. जिसमें बड़े पैमाने पर खेल का जिक्र है.

अब अगर बंगाल की बात कर ले तो बंगाल में भी कोयला कारोबारी के ठिकानों पर दबिश जारी है. जिसमें अब तक करोड़ों रुपये नगद समेत जेवरात बरामद किए गए है.सभी का मूल्यांकन किया जा रहा है. नोटों की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है. इसके अलावा घर में मौजूद दस्तावेज की जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों रेड अलग अलग केस में हुई है. लेकिन धनबाद-दुमका और बंगाल सभी का तार एक साथ जोड़ कर टीम देख रही है. खेल पूरा एक सिंडीकेट बना कर खेला गया है.

Monday, November 17, 2025

बढ़ते ठंड को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र क ेसमूचे 35 वार्ड के चौक चौराहा में अलावा की व्यवस्था के साथ साथ असहाय लोगों के लिए कंबल की मांग की गई आदित्यपुर नगर निगम के नगर अपर आयुक्त से

(पत्रकार दया शंकर सिंह)आज दिनांक 17/11/25 दिन सोमवार को सरायकेला खरसाव जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते ठंड को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो के चौक चौराहा पर अलावा की व्यवस्था करने की मांग के साथ साथ चौक चौराहा पर खुली जगह सोने वाले असहाय लोगों को रात के समय कम्बल की मांग की गई आदित्यपुर नगर निगम के नगर अपर आयुक्त से लिखित पत्र के माध्यम से नेशनल एंटी क्रॉप्सेशन कमेटी ऑफ इंडिया के कोल्हान प्रभारी विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती,सरोज साहू के द्वारा

Sunday, November 16, 2025

बड़ी खबर: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार गठन की तैयारी तेज

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया और साथ ही नई सरकार के गठन का दावा पेश किया. बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद नई सरकार बनने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इससे पहले राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. जिसमें मंत्रिपरिषद को भंग करने का निर्णय लिया गया. ऐसे में नई सरकार बनाने के सब्जी औपचारिकता पूरी की जा रही है. .

झारखंड प्रदेश के खूंटी जिला अंतर्गत जरिया गोरबैड़ा में भगवान बिरसा मुंडा जी के गुरु आनंद स्वांसी पांड जी के पैतृक गांव में एक विशेष बैठक पांड/पान/तांती/स्वांसी समाज द्वारा संपन्न हुआ ! संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती

(पत्रकार दया शंकर सिंह) झारखंड प्रदेश के खूंटी जिला अंतर्गत जरिया गोरबैड़ा भगवान बिरसा मुंडा जी के गुरु आनंद स्वांसी पांड जी के पैतृक गांव में एक विशेष बैठक पांड/पान/तांती/स्वांसी समाज द्वारा किया गया जिसमें झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के लोग उपस्थित रहे 
बैठक रांची जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी के अध्यक्षता में किया गया!  जिसमें स्वांसी (पांड) समाज एकता संघ झारखण्ड के जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्वांसी साथ ही पदाधिकारी गण एवं सदस्य ओर रांची जिला के  तमाम पदाधिकारीगण एवं सदस्य गण शामिल हुए!  #जमशेदपुर से पान तांती स्वांसी समाज के स्वजातियों बंधुओ ने भी इस बैठक में भाग लिया गुरु आनंद स्वांसी पांड के पैतृक गांव का निरक्षण करने वाले सदस्य श्री राजू पात्रो श्री बुद्धेश्वर पान, श्री अरुण पात्रो, श्री देवाशीष श्यामला पात्रो, श्री कृष्णा पात्रो, श्री अरुण कुमार दास, श्री श्याम स्वांसी, श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी) भी इस बैठक में उपस्थित हुए! 
प्रथम गुरु आनंद स्वांसी पांड जी के समाधि स्थल पर सभी के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया!
 उसके पश्चात ही गुरु आनंद स्वांसी पांड जी भगवान बिरसा मुंडा को जिस स्थल पर विशाल ( बरगद वृक्ष ) के नीचे शिक्षा दीक्षा दिया करते थे अर्थात् स्नान स्थान (कुआं) सभी स्थानों को बारीकी से देखा गया!
 उसके बाद वंशज सपरिवार (पोता) श्री बुधनाथ स्वांसी (परपोता) श्री तेत्रु स्वांसी, श्री सहदेव स्वांसी, श्री दशरथ स्वांसी, श्री लाड़ो स्वांसी, श्री शिबू स्वांसी,सभी सपरिवार के साथ एवं तमाम उपस्थित बैठक में बुद्धिजीवियों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द ही भगवान बिरसा मुंडा के गुरु आनंद स्वांसी पांड जी का प्रतिमा स्थापित किया जाएगा उनके पैतृक गांव में जिसके लिए पाड पान तांती स्वांसी समाज के पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों साथ ही तमाम स्वजातियों बंधुओं एवं माता बहानों ने निर्णय लिया कि सभी स्वजातियों से यथासंभव सहयोग लिया जाएगा ओर पुर्ण रुप से प्रतिमा स्थापित किया जाएगा!
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित श्री सहदेव स्वांसी, श्री राजू पात्रो, अरुण पात्रो, देवाशीष श्यामल, कृष्ण पात्रो, बुद्धेश्वर पान, अरुण कुमार दास, श्याम स्वांसी, विश्वकर्मा स्वांसी, अजीत स्वांसी,राम सुंदर स्वांसी,मुडला स्वांसी, बलराम स्वांसी, अक्षय स्वांसी, काली स्वांसी, स्वरूप स्वांसी,नारापण स्वांसी, शिबू स्वांसी,तत्रु स्वांसी, आदि उपस्थित रहें!

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें 🙏 
गुरु आनंद स्वांसी पांड अमर रहें अमर रहें 🙏 

पांड पान तांती स्वांसी समाज एक है एक है 
 समाजिक परम्पराओं, समाजिक संस्कृतियों, समाजिक अस्मिता, समाज के महापुरुषों एवं गुरुजनों के संघर्षों का सम्मान ओर पहचान कि लड़ाई है
जोहार झारखण्ड 🙏