जमशेदपुर के बा री डी स्थित वीर शहीद कोका कमार करमाली चौक में शुक्रवार को वीर शहीद कोका कमार करमाली की 164 वीं जयंती पर भव्य समारोह आयोजित किया गया सुबह 7:00 बजे प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ जयंती समारोह की शुरुआत हुई। स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
शाम 6:00 बजे दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी पारंपरिक नृत्य, गीत और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा माहौल उत्सवमय रहा। कलाकारों ने सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
यह कार्यक्रम वीर शहीद कोका कमार करमाली सेना संघर्ष समिति और बिरसा सेना के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। साथ ही जमशेदपुर के सभी राजनीतिक दल के नेता और समाज सेवी ने भी
इस अवसर पर रविन्द्र लोहारा, कृष्णा लोहार,गोविंद लोहार, घनश्याम कर्मकार, राजू कंवर, लालू लोहार, मोहन कंवर, जय नारायण मुंडा, दीपक रंजीत, राममुनि बाजनदारी, पप्पू कंवर, पप्पू लोहार, जानी बसाई, श्याम सिंह सरदार, सुनील सोरेन, गोविंद लोहार, सोमाई लोहार, मंगरा लोहार, रमेश लोहार, दिलीप लोहार, सुशील लोहार, धनंजय मुर्मू, सोभायन लोहार, दिवान सोरेन, सुबोध लोहार, राजा राय मुर्मू, सुनील हेंब्रम, जेरी सोरेन, पंकज लोहार, मिहिलाय मुर्मू, दीप लोहार, बेसराम चाय, असमान बाजरे, राजू राम, डॉ. रवी प्रसाद, भोलाराम कंवर, राजू लोहार, बिनोद कंवर आदि अंत में आयोजनकर्ता बलराम कर्मकार और राजू लोहरा ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। समारोह शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।






0 Comments:
Post a Comment