बैठक रांची जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी के अध्यक्षता में किया गया! जिसमें स्वांसी (पांड) समाज एकता संघ झारखण्ड के जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्वांसी साथ ही पदाधिकारी गण एवं सदस्य ओर रांची जिला के तमाम पदाधिकारीगण एवं सदस्य गण शामिल हुए! #जमशेदपुर से पान तांती स्वांसी समाज के स्वजातियों बंधुओ ने भी इस बैठक में भाग लिया गुरु आनंद स्वांसी पांड के पैतृक गांव का निरक्षण करने वाले सदस्य श्री राजू पात्रो श्री बुद्धेश्वर पान, श्री अरुण पात्रो, श्री देवाशीष श्यामला पात्रो, श्री कृष्णा पात्रो, श्री अरुण कुमार दास, श्री श्याम स्वांसी, श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी) भी इस बैठक में उपस्थित हुए!
प्रथम गुरु आनंद स्वांसी पांड जी के समाधि स्थल पर सभी के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया!
उसके पश्चात ही गुरु आनंद स्वांसी पांड जी भगवान बिरसा मुंडा को जिस स्थल पर विशाल ( बरगद वृक्ष ) के नीचे शिक्षा दीक्षा दिया करते थे अर्थात् स्नान स्थान (कुआं) सभी स्थानों को बारीकी से देखा गया!
उसके बाद वंशज सपरिवार (पोता) श्री बुधनाथ स्वांसी (परपोता) श्री तेत्रु स्वांसी, श्री सहदेव स्वांसी, श्री दशरथ स्वांसी, श्री लाड़ो स्वांसी, श्री शिबू स्वांसी,सभी सपरिवार के साथ एवं तमाम उपस्थित बैठक में बुद्धिजीवियों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द ही भगवान बिरसा मुंडा के गुरु आनंद स्वांसी पांड जी का प्रतिमा स्थापित किया जाएगा उनके पैतृक गांव में जिसके लिए पाड पान तांती स्वांसी समाज के पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों साथ ही तमाम स्वजातियों बंधुओं एवं माता बहानों ने निर्णय लिया कि सभी स्वजातियों से यथासंभव सहयोग लिया जाएगा ओर पुर्ण रुप से प्रतिमा स्थापित किया जाएगा!
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित श्री सहदेव स्वांसी, श्री राजू पात्रो, अरुण पात्रो, देवाशीष श्यामल, कृष्ण पात्रो, बुद्धेश्वर पान, अरुण कुमार दास, श्याम स्वांसी, विश्वकर्मा स्वांसी, अजीत स्वांसी,राम सुंदर स्वांसी,मुडला स्वांसी, बलराम स्वांसी, अक्षय स्वांसी, काली स्वांसी, स्वरूप स्वांसी,नारापण स्वांसी, शिबू स्वांसी,तत्रु स्वांसी, आदि उपस्थित रहें!
गुरु आनंद स्वांसी पांड अमर रहें अमर रहें 🙏
समाजिक परम्पराओं, समाजिक संस्कृतियों, समाजिक अस्मिता, समाज के महापुरुषों एवं गुरुजनों के संघर्षों का सम्मान ओर पहचान कि लड़ाई है






0 Comments:
Post a Comment