रांची:(पत्रकार दया शंकर सिंह) ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने अपनी टीम के साथ कल रांची में डीआईजी (होमगार्ड) मो.अर्शी से नववर्ष पर औपचारिक मुलाकात की.बातचीत के दौरान डीआईजी ने सरायकेला-खरसावां एसपी रहते पत्रकार साथियों के साथ सामाजिक संगठनों के कोरोना काल में बेहतर कार्यों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को भी याद किया.उन्होने कहा कि एसोसिएशन और सरायकेला-खरसावां पुलिस के सहयोग से आयोजित कोरोना वारियर्स के सम्मान का वह कार्यक्रम मुझे हमेशा याद रहेगा पहली बार पुलिस,प्रेस और पब्लिक के समन्वय से ऐसा अनोखा कार्यक्रम AISMJWA द्वारा आयोजित किया गया जो कि अविस्मरणीय है.
मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने मो.अर्शी को एक बार पुनः जमशेदपुर आने का आमंत्रण दिया और कहा कि बहुत जल्द एक ऐसा ही कार्यक्रम फिर से आयोजित किया जाएगा.बताते चलें कि डीआईजी अर्शी एक चर्चित पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ एक अच्छे गायक भी हैं झारखंड में विभिन्न जिलों में पदस्थापित होने के साथ ही उन जिलों में उन्होंने विभिन्न मौकों पर अपनी गायकी का जलवा भी बिखेरा है.झारखंड में मोहम्मद अर्शी को पिपुल और मीडिया फ्रेंडली पुलिस पदाधिकारी के रूप में जाना जाता है जिन्हें हाल ही में सिमडेगा एसपी से डीआईजी होमगार्ड बनाया गया है.






0 Comments:
Post a Comment