आज दिनांक 05/01/2026 दिन सोमवार को मनरेगा कानून को हटाकर केंद्र सरकार ने विबी जी राम जी के नाम से जो नया योजना लागू कर गरीबो के 100 दिन के रोजगार के साथ बेइमानी की है और इसको बंद करने के लिए एक साजिश के तहत राज्य सरकारों पर 30% अतिरिक्त वित्तीय भार डाला गया है इसके विरोध में बापू वाटिका मोरहाबादी से लोकभवन (राजभवन)तक पैदल मार्च किया गया तत्पश्चात लोकभवन के सामने एक सभा का आयोजन किया गया । सभा स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू ,झारखंड सह प्रभारी भूपेन्द्र भरावी,प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप यादव,सांसद सुखदेव भगत,प्रदेश सचिव देबू चटर्जी,प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, प्रदेश सचिव सह कोल्हानप्रभारी इंटक राणा सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचनाधिकार विभाग) वैद्य संजय कुमार,रिजवान खान प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक विभाग),पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह वरीय कांग्रेसी कमल नयन ,खिरोद सरदार, महिला जिलाध्यक्ष संगीता प्रधान,सहित हजारों कांग्रेसी और समर्थक उपस्थित रहे और प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन, माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार को समर्पित किया गया है ।
उपस्थित कांग्रेसियों ने यह संकल्प लिया कि श्री केशव महतो कमलेश,प्रदेश अध्यक्ष,झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी और कुशल नेतृत्वकर्ता झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू के नेतृत्व में श्री मल्लिकार्जुन खड़गे,राष्ट्रीय अध्यक्ष,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और माननीय प्रतिपक्ष के नेता श्री राहुल गाँधी जी को हाथ को मजबूत करें और "महात्मा गांधी का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान" नारा के साथ यह अंदोलन सडक से लेकर सांसद तक जबतक चलता रहेगा तबतक मनरेगा से छेडछाड मोदी सरकार बंद न कर दे और विबी जी राम जी योजना वापस न ले ले।






0 Comments:
Post a Comment