Friday, July 11, 2025
Home »
सरायकेला खरसावां
» सरायकेला गोपबंधु चौक से कालूराम चौक तक के इलाके में जल संकट की पुरानी समस्या है।
सरायकेला गोपबंधु चौक से कालूराम चौक तक के इलाके में जल संकट की पुरानी समस्या है।
सरायकेला : नगर पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल संकट की समस्या के समाधान हेतु स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की पहल पर उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक प्रतिनिधि सनत कुमार आचार्य, नगर पंचायत के प्रशासक शशि शेखर सुमन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ललित कुमार और संवेदक दिनेश साथुआ उपस्थित रहे। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के उन मोहल्लों की पहचान की गई जहां पाइपलाइन तो बिछी है लेकिन नियमित और पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है। सर्वसम्मति से तय किया गया कि नगर पंचायत और पेयजल विभाग मिलकर शनिवार से वार्डवार सर्वे शुरू करेंगे और एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति ने जल संकट की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक प्रतिनिधि सनत कुमार आचार्य ने बताया कि गोपबंधु चौक से कालूराम चौक तक के इलाके में जल संकट की पुरानी समस्या है। कनेक्शन होने के बावजूद यहां के कई घरों तक पानी या तो बहुत कम पहुंचता है या बिल्कुल नहीं मिलता जबकि विभाग की ओर से सभी क्षेत्रों में समान रूप से आपूर्ति किए जाने का दावा किया जाता रहा है। तकनीकी और मैदानी स्तर पर समस्याओं की समीक्षा कर शीघ्र हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। स्थानीय लोगों को अब उम्मीद है कि वर्षों पुरानी जल समस्या का स्थायी समाधान निकलेगा।
0 Comments:
Post a Comment