Thursday, July 10, 2025
Adityapur : अर्थ इन्क्लेव से संदिग्ध हालत में पकड़े गए महिला और पुरुष
आदित्यपुर 2 आरआईटी पुलिस की टीम ने कुलुपटाँगा बस्ती (मार्ग संख्या-24 के आगे), आदित्यपुर-02 के पास स्थित अर्थ इन्क्लेव के फ्लैट संख्या-301 में संदिग्ध अवस्था में एक महिला-पुरुष को पकड़ा है, जिन्हें पुलिस टीम अपने साथ लेकर थाना आ गई है. उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई. वहीं, पुलिस टीम पकड़े गए महिला-पुरुष से पूछताछ भी कर रही है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद वहाँ रहने वालों में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि उक्त फ्लैट में संपन्न परिवार के लोग आवासित हैं. और पूर्व में वहाँ चोरी की घटनाएं भी घटित हो चुकी है.
0 Comments:
Post a Comment