Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, July 12, 2025

9 अगस्त 2025 को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आदिवासी दिवस के अवसर पर कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से 11000 आदिवासी शामिल होंगे

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के स्वर्णरेखा अतिथि भवन आदित्यपुर में माझी बाबा सालडीह मिर्जा सोरेन का अध्यक्षता में *झारखंड* *आदिवासी* *संगठन* के सदस्यों का एक दिवस  बैठक रखा गया इस बैठक में आगामी दिनांँक 9 अगस्त 2025 को *फुटबॉल मैदान आदित्यपुर* में विश्व आदिवासी दिवस" _आदिवासी अधिकार "दिवस_ के रूप में मनाया जाएगा इस दिवस में संपूर्ण कोल्हान से 11,000 हजार आदिवासी शामिल होंगे और राष्ट्रीय मंच पर आदिवासी संवैधानिक अधिकार पर विचार विमर्श रखेंगे साथ ही आदिवासियों का सामाजिक, पारंपरिक, धार्मिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण पर प्रस्ताव लाया जाएगा एवं जनजाति भाषाओं का संरक्षण और विकास के लिए विशेष पहल किया जाएगा इस बैठक में झारखंड आदिवासी संगठन के केंद्रीय मुख्य संरक्षक मुकेश सेंब्रम केंद्रीय अध्यक्ष शंकर मार्डी, कार्यकारी अध्यक्ष रवि पाड़ेया, महासचिव रवींद्र बास्के ,राम हाँसदा, सचिव सुधाकर हँसदा, राहुल हेंब्रम, जयराम हेंब्रम, संगठन सचिव दीपक सोरेन ,साधु चरण सोय, कोषाध्यक्ष शंकर  किस्कु, माझी बाबा मिरुडीह दुलाराम मार्डी,बोंज, शंकर कुमार हेंब्रम, रामबाबू मुद्देया, रामेश्वर सुरेन, सानो हाँसदा, रवि मेलगंडी इत्यादि समाज के लोग शामिल हुए।।

0 Comments:

Post a Comment