Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Friday, December 26, 2025

Adityapur जमशेदपुर: दर्दनाक सड़क हादसे में आदित्यपुर के दो युवकों की मौत, कॉलोनी में छाया मातम(पत्रकार दया शंकर सिंह)

जमशेदपुर: (पत्रकार दया शंकर सिंह) जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 7 निवासी कृष (19 वर्ष लगभग) और अभय (लगभग 26 वर्ष) के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, कृष और अभय शुक्रवार की रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने निकले थे. देर रात करीब 10 बजे के आसपास जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई. हादसा इतना गंभीर था कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए.

सूचना मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि अभय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है और पूरे  इलाके में शोक का माहौल है.

फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.

0 Comments:

Post a Comment