Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Tuesday, October 14, 2025

कोवाली गांव में मां मनसा पूजा के अवसर पर कलश यात्रा का भव्य आयोजन संपादक सूरज तांती


पत्रकार दया शंकर सिंह (पोटका) : पोटका प्रखंड के कोवाली गांव में मां मनसा पूजा के उपलक्ष्य में कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अपनी भक्ति एवं आस्था के साथ यात्रा में भाग लिया.

भक्तों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कलश उठाकर गांव के प्रमुख मार्गों से यात्रा की. रास्ते में भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चार और सामूहिक आराधना का आयोजन किया गया, जिससे माहौल अत्यंत भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना रहा. स्थानीय लोग और युवा भी श्रद्धालुओं के साथ जुड़कर इस धार्मिक आयोजन को और रंगीन बनाने में मदद कर रहे थे.

आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने मिलकर मां मनसा की आराधना की. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार की धार्मिक परंपराएं समाज में एकता और सामूहिक भावना को मजबूत करती हैं.

कलश यात्रा ने कोवाली गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव की गरिमा को और बढ़ाया और श्रद्धालुओं में मां मनसा के प्रति आस्था को और प्रगाढ़ किया. यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी गांव के लोगों के लिए एक यादगार अवसर बन गया.

0 Comments:

Post a Comment