Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Tuesday, October 14, 2025

घाटशिला उपचुनाव में हुई विधायक जयराम महतो की एंट्री,जल्दी ही पार्टी कर सकती है उम्मीदवार की घोषणा

पत्रकार दया शंकर सिंह :घाटशिला उपचुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हालांकि अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारो की घोषणा नहीं की है. कयास लगाए जा रहे है कि जेएमएम की ओर से पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के परिवार से ही किसी को मैदान में उतारेगी लेकिन अब घाटशिला उपचुनाव में एक नया मोड़ आया है. जहां अब घाटशिला उपचुनाव के मैदान में टाइगर जयराम महतो की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. सुत्रों की मानें तो जल्द ही जेएलकेएम अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. जिसके बाद अब राजनीतिक महकमे में हलचल तेज हो गई है.जल्दी ही पार्टी कर सकती है उम्मीदवार की घोषणा बताया जा रहा है कि जल्दी ही टाइगर जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगी. जिसके लिए केंद्र समिति की ओर से एक टीम घाटशिला विधानसभा का दौरा करेगी., इसके आधार पर नाम का चयन किया जाएगा और प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. आपको बता दें कि घाटशिला विधान सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए अंतिम तिथि 24 अक्टूबर रखी गई है. इस दिन तक सभी पार्टियों को अपनी उम्मीदों की घोषणा करनी होगी. रामदास सोरेन की पत्नी के नाम की चर्चा तेज दअरसल सोमवार के दिन धनबाद के तोपचांची में जेएलकेएम पार्टी की ओर से केंद्र बैठक किया गया था, जिसमे डुमरी विधायक जयराम महतो ने यह घोषना की कि घाटशिला उपचुनाव में उनकी भी पार्टी अपनी उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी और किस्मत आज़माएगी. वहीं जेएमएम ने भी अभी तक अपने उम्मीदवर की घोषणा नहीं की है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के परिवार से ही जेएमएम किसी को टिकट देगी जिसमें रामदास सोरेन की पत्नी का नाम काफी चर्चा में चल रहा है.अब घाटशिला उपचुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला वहीं अगर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की करें तो अब तक को किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को बीजेपी की ओर से मैदान में उतारा जा सकता है.अब तक घाटशिला उपचुनाव काफी सुलझा हुआ दिख रहा था, लेकिन जयराम महतो की एंट्री के बाद अब मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प हो सकता है.अब देखने वाली बात होगी कि जेएमएम रामदास सोरेन को लेकर से सिम्पति वोट हासिल करेगी या बीजेपी बाजी मार जाएगी. या फिर टाइगर जयराम सभी को पछाड़ते हुए आगे निकल जाएंगे ये समय ही बताएगा.

0 Comments:

Post a Comment