इसी दौरान उक्त बस ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण वह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा.घटना के बाद एकत्रित लोगों ने गोलू को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया. परन्तु रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई.
Saturday, October 18, 2025
Home »
आदित्यपुर
» Adityapur Accident : बस की चपेट में आने से सालडीह बस्ती के युवक की मौत, संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती
Adityapur Accident : बस की चपेट में आने से सालडीह बस्ती के युवक की मौत, संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती
आदित्यपुर : सालड़ीह बस्ती, आदित्यपुर निवासी गोलू महतो (उम्र लगभग 24 वर्ष) की शुक्रवार दोपहर करीब 12:40 बजे इमली चौक के पास एक बस की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई. घटना के समय मृतक अपनी स्कूटी से काम से कहीं जा रहा था.
0 Comments:
Post a Comment