Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Sunday, August 3, 2025

*जगन्नाथपुर विधायक सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक से शिष्टाचार भेंटकर मॉनसून सत्र के दौरान पान समाज ने अपनी प्रस्तावित एक दिवसीय धरना को स्थगित करने का लिया निर्णय*_

_*जगन्नाथपुर विधायक सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक से शिष्टाचार भेंटकर मॉनसून सत्र के दौरान पान समाज ने अपनी प्रस्तावित एक दिवसीय धरना को स्थगित करने का लिया निर्णय*_ 
_विगत *23/07/25 दिन बुधवार* को *चाईबासा परिसदन* में "कोल्हान प्रमंडल पान(तांती) समाज कल्याण समिति" का एक प्रतिनिधिमंडल, राज्य के विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक माननीय *श्री सोनाराम सिंकू* जी से शिष्टाचार भेंट कर पान समाज की जातिगत समस्या के निराकरण हेतु संगठन के केंद्रीय महासचिव द्वारा तैयार की गई *तारांकित प्रश्न* माननीय को समय रहते आवेदन के साथ समर्पित करते हुए कल से शुरू हो रही मॉनसून सत्र में मामले को पंजीकृत करने का अनुरोध किया गया !_ 
 _इस शिष्टाचार भेंट में केंद्रीय महासचिव श्री हरीशचंद्र भंज, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर दास, संगठन संस्थापक श्री उमाकांत दास, केंद्रीय प्रवक्ता जगदीश दास, केंद्रीय सह संगठन सचिव प्रमोद भंज, पश्चिमी सिंहभूम के जिला संयोजक श्री अभिमन्यु पान, जिला सचिव श्री हेमंत कुमार भंज आदि उपस्थित रहे !_

0 Comments:

Post a Comment