Sunday, August 3, 2025
Home »
झारखंड
» दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ के निधन पर 3 तीनों का राजकीय शोक घोषित ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने 2 मिनट का मौन व्रत रख कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की
दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ के निधन पर 3 तीनों का राजकीय शोक घोषित ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने 2 मिनट का मौन व्रत रख कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. आज 81 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने लिखा, "आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सबको छोड़कर चले गए. आज मैं शून्य हो गया हूँ..." दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन ने आज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. लंबे समय से किडनी की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे गुरुजी को 19 जून 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी हालत बिगड़ती चली गई. हालाँकि, इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार हुआ. कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है.इधर खबर सुनते ही ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सरायकेला खरसावां जिला कार्यालय में युवा जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उफ़ बाबू तांतीद्वारा 2 मिनट का मौन व्रत रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
0 Comments:
Post a Comment