Friday, August 8, 2025
Home »
सरायकेला खरसावां
» विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2025 को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में होने वाली कार्यक्रम को स्थगित किया गया है.क्योंकि जन-जन के नायक झारखंड के माटी पुत्र ढिशोम गुरु शिबू सोरेन का देहांत (निधन) होने के कारण झारखंड शुन्य हो गया है
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2025 को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में होने वाली कार्यक्रम को स्थगित किया गया है.क्योंकि जन-जन के नायक झारखंड के माटी पुत्र ढिशोम गुरु शिबू सोरेन का देहांत (निधन) होने के कारण झारखंड शुन्य हो गया है
आज दिनांँक 08/08/2025 को बाबा तिलका मांझी स्मारक इमली चौक आदित्यपुर मे एक बैठक माझी बाबा श्री कुंज माझी की अध्यक्षता में संपन्न हुए इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2025 को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में होने वाली कार्यक्रम को स्थगित किया गया है.क्योंकि जन-जन के नायक झारखंड के माटी पुत्र ढिशोम गुरु शिबू सोरेन का देहांत (निधन) होने के कारण झारखंड शुन्य हो गया है इसलिए झारखंड आदिवासी संगठन के अध्यक्ष एवं महासचिव ने ऐलान किया है की जब तक गुरु जी का श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न नहीं होता है तब तक किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजन नहीं करेंगे और झारखंड आदिवासी संगठन सोरेन परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में सदैव खड़ा रहेगा इस बैठक में संगठन के अध्यक्ष शंकर मार्डी महासचिव रविन्द्र बास्के एवं राम हाँसदा , रुहिदास चाकी, मुकेश हेंब्रम, सुधाकर हाँसदा, दीपक सोरेन ,शंकर किस्कु इत्यादि शामिल थे
0 Comments:
Post a Comment