आज दिनाक 8/08/2025 को चावलिया मोड़ स्थित झा मु मो कार्यालय में वीर शहीद निर्मल महतो जी का 38 वा शहादत दिवस मनाया गया वीर शहीद निर्मल महतो जी की फोटो पर पुष्प फूल की माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और युवा नेता रवींद्रबास्के ने अपने संबोधन में कहा वीर शहीद निर्मल महतो युवा नेता, जिन्होंने अपना पूरा जीवन झारखंड के हक़, सम्मान और पहचान के लिए समर्पित कर दिया। झारखंड आंदोलन की आवाज़ बने संघर्ष और साहस के प्रतीक वीर शहीद निर्मल महतो जी को शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।
हर साल उनका यह शहादत दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि हक़ और सम्मान की लड़ाई सिर्फ लड़ी नहीं जाती, बल्कि उस राह पर निरंतर चलते रहना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है
0 Comments:
Post a Comment