Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, August 13, 2025

आदित्यपुर में शांति सीमेंट कंपनी से 4 टन माल चोरी, गार्ड से मारपीट और उद्यमियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

 औद्योगिक क्षेत्र के छठे चरण स्थित शांति सीमेंट कंपनी में मंगलवार तड़के चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोर करीब 4 टन माल चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है। घटना के दौरान चोरों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड के साथ मारपीट की, बिजली पैनल रूम का ताला तोड़ा और गार्ड का मोबाइल फोन भी छीन लिया।
कंपनी के मैनेजर विवेक आनंद ने इस मामले में आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।  मिलते ही आदित्यपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसरो अध्यक्ष रुपेश कतरियार के नेतृत्व में उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर थाना प्रभारी से मुलाकात कर मामले का शीघ्र खुलासा करने और औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।

0 Comments:

Post a Comment