विद्युत एवर प्रमंडल के सेवानिवृत्त सहायक विद्युत अभियंता बैकुंठ राय (ग्राम ग़ुज़रू के निवासी) का आज निधन हो गया। वे लगभग 85 वर्ष के थे और अपने पीछे दो पुत्र, एक विवाहित पुत्री, पौत्र-पौत्री सहित एक भरा-पुरा परिवार छोड़ गए हैं।
परिजनों के आगमन के बाद उनका अंतिम संस्कार 13 अगस्त को भुइंयाडीह स्थित स्वर्णरेखा घाट पर किया जाएगा। इस संदर्भ में 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे उनके डिमना रोड, मानगो स्थित आवास से शवयात्रा निकाली जाएगी। स्व. बैकुंठ राय आदित्यपुर में विद्युत कनीय अभियंता के रूप में भी कार्यरत रहे थे। उनके निधन पर ब्रह्मभट्ट कल्याण समिति ने संवेदना व्यक्त की है।
0 Comments:
Post a Comment