सरायकेला-खरसावां, 06 जुलाई 2025: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निमाईपाड़ा में शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की है। यह छापेमारी उपायुक्त सरायकेला के निर्देश पर, अधीक्षक उत्पाद सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में 9PM व्हिस्की 375ml की 78 पेटियां, यानी कुल 702 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उत्पाद विभाग ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
हालांकि, इस मामले ने उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वर्षों से निमाईपाड़ा जैसे क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबार बेरोकटोक फल-फूल रहा है, लेकिन प्रशासन और उत्पाद विभाग की ओर से समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। सवाल यह भी है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब आखिर किनकी मिलीभगत से जिले में पहुंची और गुप्त सूचना के बिना क्या यह मामला सामने आता?स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्पाद विभाग सिर्फ कार्रवाई के दिन सक्रिय दिखता है, जबकि असल कारोबारियों को पकड़ने में विभाग अक्सर नाकाम रहता है। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि विभाग की आंतरिक मिलीभगत के कारण ही ऐसी अवैध गतिविधियाँ इतनी बड़ी मात्रा में संचालित हो पा रही हैं।सरकार की ओर से शराबबंदी और नशा नियंत्रण के तमाम दावों के बावजूद ज़मीनी हकीकत इससे इतर है। यह मामला उस विफलता का स्पष्ट उदाहरण है जो केवल कार्रवाई की औपचारिकता तक सीमित है, न कि नशाखोरी पर असली नियंत्रण का।
0 Comments:
Post a Comment