Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Monday, July 7, 2025

समय पर मिल जाता अबुआ आवास तो शायद बच जाती मासूस की जान, लगातार बारिश से जमींदोंज हो गया मिट्टी का मकान

 रांची के सोनाहातू प्रखंड से एक बेहद दर्दनाक खबर आई है. बीती रात भारी बारिश के कारण तेलवाडीह गांव में एक कच्चा मकान अचानक गिर गया. इस हादसे में 12 वर्षीय मासूम शिवा प्रमाणिक की मलबे में दबकर मौत हो गई. शिवा गांव के सुभाष प्रमाणिक का बेटा था. हादसे के वक्त वह घर में सो रहा था. मकान गिरते ही पूरा परिवार घबरा गया लेकिन जब तक गांव वाले मदद के लिए पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

मृतक की मां के अनुसार यह घटना रात करीब एक बजे की है. उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. उस समय तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान उनका मकान गिर गया. मलबे में परिवार के सभी सदस्य दब गए. शोर सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और सभी को बाहर निकाला. लेकिन 12 वर्षीय शिवा की हालत गंभीर थी. उसे एंबुलेंस से सिंहपुर ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर अबुआ आवास योजना के तहत समय पर पक्का मकान मिल जाता तो यह हादसा टल सकता था. उन्होंने कहा कि आवास के लिए कई बार आवेदन दिया गया. हर बार यही कहा गया कि प्रक्रिया में है. अब लोग पूछ रहे हैं कि सरकारी योजनाएं जरूरतमंदों तक समय पर क्यों नहीं पहुंच पातीं? आज एक मां की गोद उजड़ गई. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस दर्द की जिम्मेदारी कोई लेगा? इस हादसे से गांव के लोग डरे हुए हैं. खासकर वे ग्रामीण जिनके घर मिट्टी के बने हैं.


0 Comments:

Post a Comment