Sunday, July 20, 2025
Home »
सरायकेला खरसावां
» अपने पिताजी के हिस्सा वाला ज़मीन पर हो रहे अवैध रूप से काम पर रोक लगाने के लिए पुत्र पहुंचा इंसाफ मांगने आदित्यपुर थाना
अपने पिताजी के हिस्सा वाला ज़मीन पर हो रहे अवैध रूप से काम पर रोक लगाने के लिए पुत्र पहुंचा इंसाफ मांगने आदित्यपुर थाना
आदित्यपुर दिल्ली बस्ती वार्ड नंबर 16 के रहने वाले शशि भूषण महतो द्वारा आदित्यपुर थाना में अपने ही परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा अवैध रूप शशि भूषण महतो के कहना है कि मेरे पिता जी का हिस्सा का ज़मीन को घेरा जा रहा है जबकि सब का अपने हिस्सा का जमीन मिल चुका हैं मेरे मना करने पर भी नहीं सुन रहे हैं उल्टा मुझे ही डराया धमकाया जा रहा है हम को बोला जा रहा हैं तुम को देख लेंगे इस संबंध में मैने आदित्यपुर थाना को सूचना दी
0 Comments:
Post a Comment