Sunday, July 20, 2025
Home »
झारखंड
» जमशेदपुर में पहला पंचमुखी शिव मंदिर की हुई स्थापना, 101 महिलाएं हुई कलश यात्रा में शामिल,22 जुलाई तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
जमशेदपुर में पहला पंचमुखी शिव मंदिर की हुई स्थापना, 101 महिलाएं हुई कलश यात्रा में शामिल,22 जुलाई तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
जमशेदपुर :जमशेदपुर का पहला पंचमुखी शिव मंदिर की स्थापना की गई है।यह मंदिर सिदगोड़ा 28 नंबर रोड स्थित श्री श्री अखिल चन्द्र पंचमुखी हनुमान एवं पंचमुखी शिवमंदिर के रूप में स्थापित की गई है।इस मंदिर में पूर्व से ही पंचमुखी हनुमान विराजमान है,अब इसी प्रांगण में सावन के पावन महीने में शिव भक्तों के मांग पर इस पंचमुखी शिव मंदिर का निर्माण कराया गया है।जिसके प्राणप्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन जलाभिषेक कार्यक्रम में 101 महिलाओं के द्वारा सूर्यमंदिर से जल लेकर मंदिर में स्थापित किया गया।जिसका पंडितों के मंत्रोचारण में पंचमुखी भगवान शिव की जलाभिषेक की गई। 21 जुलाई को भगवान शिव की नगर भ्रमण और 22 को पूर्णाहुति और महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगी।इस पूरे समारोह के बारे में मंदिर कमिटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भक्तों के द्वारा लगातार यह इच्छा जताई जा रही थी की पंचमुखी शिव का मंदिर जमशेदपुर में नहीं है जिसे स्थापित किया जाय जिसमें भगवान शिव के परिवार की प्रतिमा साथ में रहे जिसके बाद पंचमुखी शिव लिंग स्थापित करने का निर्णय लिया गया।शिवलिंग का निर्माण गुजरात में विशेष पत्थर से बनाया गया है जिसमें शिव,पार्वती और उनके परिवार को दर्शाया गया है।जो जमशेदपुर सहित आस पास क्षेत्र के लोगों को आकर्षित करेगी।
0 Comments:
Post a Comment