Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Sunday, May 4, 2025

जमशेदपुर एमजीएम हॉस्पिटल में हुई घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बोले सरकारी लापरवाही का कारण यह हादसा हुआ

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां इमारत का एक हिस्सा ढहने से दो मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस घटना पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गहरा शोक व्यक्त किया है और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है

चंपाई सोरेन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि इस हादसे में दो मरीजों की मौत और कुछ लोगों के घायल होने की खबर सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि अस्पताल जैसे स्थान पर, जहां लोग इलाज के लिए जाते हैं, वहां इस तरह की दुर्घटना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की लापरवाही इसका कारण है और सरकार पहले से ऐसे सरकारी भवनों का सर्वे नहीं करवाती, बल्कि दुर्घटनाओं के बाद जांच के नाम पर खानापूर्ति कर चुप बैठ जाती है

इस हादसे ने सरकारी अस्पतालों की जर्जर होती संरचनाओं और प्रशासनिक उदासीनता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।


0 Comments:

Post a Comment