10 जांच अब 10 रुपए में 381 दवाएं भी मुफ्त
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक और सभी सिविल सर्जनों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने इन निर्देशों के तहत तत्काल सुविधा बहाल करने का आदेश दिया है ताकि मरीजों को लाभ मिल सके।10 रुपए में उपलब्ध टेस्टसिरम क्रेटनीन,ब्लड शुगर (एफ, पीपी, आर),कंप्लीट ब्लड काउंटरूटीन यूरिन,डेंगू,मलेरिया,फाईलेरिया,चिकेनगुनिया,कोविड381 तरह की दवाएं मुफ्त में मरीजों के लिए रहेगी उपलअस्पताल स्तर के अनुसार ये है दवाओं की संख्यासदर अस्पताल: 381 दवाएं,अनुमंडल अस्पताल: 318 दवाएं,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र: 300 दवाएं,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: 172 दवाएं,स्वास्थ्य उप केंद्र: 108 दवास्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि “स्वास्थ्य व्यवस्था में तेजी से बदलाव हो रहा है। हर मरीज को अब अपने ही जिले में बेहतर उपचार मिलेगा। यह राज्य में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत
0 Comments:
Post a Comment