सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार सिद्धिनाथ दुबे अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, वे करीब 72 वर्ष के थे जमशेदपुर के विभिन्न अखबारों में उन्होंने 35 से 40 वर्षों से अधिक समय तक अपनी सेवा दी वर्तमान में मासिक साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन कर रहे थे. इस उम्र में भी वे पत्रकारिता में सक्रिय थे और पत्रकारों तथा समाज के बीच बाबा के नाम से विख्यात थे. उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Wednesday, April 30, 2025
**अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जनजाति संघ सरायकेला खरसावां जिला समिति ने इच्छापुर वार्ड नंबर 24 की मूलभूत सुविधाओं के लिए झा मु मो आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान स नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा को जापन सौंपा**
सरायकेला खरसावां जिला प्रभारी रबी दास मुखी की अध्यक्ष ता में अखिल भरतीय मूलनिवासी अनुसूचित जनजाति सघ सरायकेला खरसावां जिला समिति की बैठक हुई ओर आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 24 इच्छापुर की मूलभूत समस्या की संबंध में सर्वे समिति से बढ़ते गर्मी में इच्छापुर
बस्ती में पेय जल की समस्या को लेकर बात हुई साथ ही और आदित्यपुर नगर अध्यक्ष झा मु मो बीरेंद्र प्रधान को अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जनजाति संघ सरायकेला खरसावां जिला प्रभारी की ओर से लिखित रुप से बस्तीवासियों का हस्ताक्षर करा कर झा मु मो आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान को दो न्यू डिप बोरिंग की मांग पत्र सौंपा गया इस अवसर पर बीरेंद्र प्रधान ने कहा पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में जनता से जुड़ी जो भी समस्या होगी झा मु मो आदित्यपुर नगर समिति उसका हर संभव समाधान का प्रयास करेगा चाहे रोड नाली वेपर लाइट पेय जल की हो इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे केंद्रीय सदस्य गुरुचरण मुखी आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा अभि मुखी रबी दास मुखी राजू मुखी मालती मुखी नेहा मुखी सुबोधरा मुखी लक्ष्मी मुखी सुनीता मुखी संजू देवी मीना मुखीशांति मछुआ हेमा राजक चंद्रो मोहन मुखी सूर्यमणि बेहरा गणेश मुखी
Tuesday, April 29, 2025
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 3 शांति नगर झंडा चौक पर आतंक वादी हमला में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई नव युवक सेवा समिति के बैनर तले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा संघ सरायकेला खरसावां झा मु मो युवा नेता सनी सिंह
कश्मीर पहलगाम में आतंकवादी हमले मे शाहिद हुए लोगों के याद में झा मु मो आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा और युवा नेता सनी सिंह के द्वारा नव युवक सेवा समिति के बैनर तलेआदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 3 शांति नगर झंडा चौक परिसर में सैकड़ों नव युवक सेवा समिति युवा के सात शांति नगर के लोगो द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और 2 मिनट का मौन रखा गया इस श्रद्धांजलि सभा में झा मु मो
आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा ने अपने संबोधन में कहा भारत सरकार आतंकवादियों को पहना देने वाले लोगों पर भी करवाई करे चाहे वह कोई भी हो कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे झा मु मो युवा नेता सनी सिंह आदित्यपुर झा मु मो नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा मनोज कुमार रॉबिन हांसदा गौरव रजक अजय सिंह बिस्वजीत बेहरा नरेंद्र कुमार दीपू सिंह मंगल हांसदा दशरथ मंगला प्रधान बूंद मारडी शंकर मारडी अजीत प्रधान गोस्वामी जी नव युवक सेवा समिति के सारे सदस्य के साथ सामाजिक लोग
अजय सिंह द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाना और कमिटी के अनुशासन, नियम को भंग करने क आरोप
आज दिनांक 29/04/25 दिन मंगलवार स्थान आदित्यपुर इमली चौक स्थित भगवान श्री पवन पुत्र (बजरंग बली) मंदिर के प्रांगप में एक बैठक में श्री श्री सार्वजनिक बजरंग अखण्ड अखाड़ा कमिटी के लोंगो के द्वारा बैठक की गई है।
1) पंडित को हटाना
2) लाइसेंस धारी संतोष सिंह का लाइसेंस को रद्द करने की मांग की गई
3) मंदिर के प्रांगण में एक दुकान बनवाने के विषय पर चर्चा की गई
बैठक में सर्वप्रथम मंदिर के पंडित के द्वारा मंदिर के रखरखाव पूजा में लापरवाही के साथ इस बार मंदिर में स्थित भगवान श्री हनुमान जी के मूर्ति को रंग रोगन नहीं कराना भारी भूल प्रतीत होता है। पंडितजी के इस कार्य हीनता और पंडितजी के द्वारा मंदिर में राजनीति करना इन सब को देखते हुए कमेटी के सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से पंडित जी को मंदिर से हटाकर नए पंडित को बहाल करने की सहमति सभी कमेटी के सदस्यों के द्वारा पारित की गई।
दूसरा प्रस्ताव इस बैठक में लाइसेंसधारी संतोष सिंह के भाई अजय सिंह द्वारा कमेटी के अनुशासन को भंग करना। बाहर के लोगों को कमेटी की मीटिंग में बुलाना। मंदिर और कमेटी को बदनाम करना राजनीतिक षडयंत्र करना और मंदिर में किसी प्रकार का सहयोग नहीं करना सिर्फ अपने लाइसेंस का दुरूपयोग करना इसको लेकर सभी कमेटी के सदस्य काफी दिनों से नाखुश चल रहे है तो अंततः सर्व सहमति से लाइसेंस धारी को हटाने का निर्णय लिया गया।
तीसरा प्रस्ताव-आपको इस बैठक में मंदिर में पूजा-पाठ रख-रखाव, मरम्मति एवं रामनवमी को लेकर चर्चा हो रही है।
जिसमें मंदिर के कमेटी को आर्थिक मजबुत बनाने के लिए मंदिर के प्रांगण के एक कोना पर एक दुकान बनाकर भाड़ा में दिया जायेगा, जिससे आनेवाले आर्थिक स्रोत का उपयोग मंदिर के पूजा-पाठ मरम्मति एवं रामनवमी के जुलुस के लिए किया जाएगा। इसका कमेटी के समी लोगों के द्वारा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव को पारित किया गया है। ताकि मंदिर का पुजा पाठ सुचारू रूप से चल सके।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भुगलू सोरेन (डब्बा )बजरंग अखण्ड अखाड़ा कमिटी का अध्यक्ष ने प्रशासन से कहा की अनुसूचित जनजाति से मै हूँ। अजय सिंह के द्वारा मेरे ऊपर जो गंभीर आरोप लगाए है वो बेबुनियाद है।
अजय सिंह के द्वारा लगाए गए आरोप से मेरा सामाजिक एवं मानसिक प्रताड़ना दिया। जिसका प्रमाण सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रिका में प्रकाशित हुआ। जिससे मेरे छवि को धुमिल करने का प्रयास किया। अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि अजय सिंह के ऊपर एस. टी/एस.सी एक्ट कानून के तहत मामला को दर्ज कर उस पर उचित कानुनी कार्यवाही करने की मांग की
Sunday, April 27, 2025
आतंकी हमला में शाहिद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किए झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला खरसावां जिला समिति आदित्यपुर में कैंडल मार्च निकाल कर
रविवार शाम, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरायकेला जिला कमेटी द्वारा आदित्यपुर में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झामुमो के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री गणेश महाली जी और बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित हुए.साथ में मुख्य रूप से उपस्थित थे
हरजीत उफ़ बापी मेमोरियल ट्रॉफी रात्री क्रिकेट टूनामैच संपन्न
दिनांक 26/04/25 हरजीत उफ़ बापी मेमोरियल नाइट गेम क्रिकेट टूनामैच संपन्न हुआ
मैच का उद्घाटन परमिता पात्रों बंकिम चौधरी उत्तम पात्रा ने किया
2 दूसरा पुरस्कार अमन स्टार हथियादेई
3 तीसरा पुरस्कार 6 रेमो
4 चौथा पुरस्कार अभिषेक स्पॉटिंग
5 पांचवा पुरस्कार आशीष स्पॉटिंग
6 छठा पुरस्कार आर बंधु क्लब
हरजीत उफ़ बापी मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूनामैच का आरंभ साबुज संघ धीरजगंज सातबोनी द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे दिनेश गोराई, बंकिम चौधरी, उत्तम पात्रा,सनातन पाल, मधु मुखी, पूर्व पार्षद अभिजीत मुखी,पूर्व मेयर प्रत्याशी विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती,सरोज साहु,आदि राजनीतिक और सामाजिक संगठन के गणमान्य लोग मौजूद थे
Saturday, April 26, 2025
IDTR आदित्यपुर के छात्र देबु महतो की हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल चोरी कैंपस के बाहर रखे स्टैंड से
आदित्यपुर इच्छापुर मंदिर टोला थाना आर आई टी जिला सरायकेला खरसावां के रहने वाले इंडो डेनिस टूल्स रूम के छात्र देबु महतो अपने बड़े भैया सचिन महतो की हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या JH05 CJ 7531 से प्रतिदिन आदित्यपुर इंडो डेनिस टूल्स रूम पढ़ाई करने कॉलेज जाते है टिक उसी तरह आज भी गया आदित्यपुर IDTR और कॉलेज के बाहर सुबह 8 बजे स्टैंड में अपनी मोटरसाइकिल लगाकर अपने पढ़ाई करने कॉलेज के अंदर गया जब शाम 4 बजे बाहर स्टैंड पर आया तो देखा मोटरसाइकिल वहां नहीं है आस पास खोज बिन किया कुछ पता नहीं लगा तो इस की सूचना आदित्यपुर थाना को दिया