Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Tuesday, June 3, 2025

24 घंटा के अंदर अपराधियों को आदित्यपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

:

आदित्यपुर सालडी बस्ती में हुए गोलीकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित दीपांकर भुईंया पर अपराधियों ने गोली चलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के तुरंत बाद सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर इस गंभीर अपराध का पर्दाफाश कर दिया.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार व बाइक बरामद

गिरफ्तार अपराधियों में मोहित प्रमाणिक उर्फ छोटकु (सालडीह बस्ती), सुजल बच्चा उर्फ बोडु (मांझी टोला), रोहित देशपांडे उर्फ चिकु (सालडीह) और जिशू गोप (चांदनी चौक, मांझी टोला) शामिल हैं. इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, 7.65 मिमी के दो जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त Hero Splendor मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है कि मोहित प्रमाणिक ने अपने पिता सुभाष प्रमाणिक पर अगस्त 2024 में हुई फायरिंग की घटना को लेकर बदले की भावना से यह हमला किया. मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपांकर भुईंया को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है.

0 Comments:

Post a Comment