भाजपा नेता सतीश शर्मा की पहल पर मुसाबनी निवासी शांति देवी जो कि कैंसर जैसे असाध्य रोग से ग्रसित थी उन्हें उपचार हेतु मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना अंतर्गत 3 लाख 45 हजार 5 सौ की अनुदान राशि स्वीकृत की गई। आज भाजपा नेता सतीश शर्मा ने पीड़ित परिवार के सदस्य को आज दिनांक 19 दिसंबर को अपने आदित्यपुर स्थित कार्यालय में बुलाकर अनुदान की स्वीकृति पत्र सौंपा। कैंसर मरीज का इलाज मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में होगा।
कुछ दिन पूर्व पीड़ित परिवार भाजपा नेता सतीश शर्मा से उनके कार्यालय में मिलकर बताया कि कैंसर के प्रारंभिक जांच एवं इलाज हेतु मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल करीब 1 लाख 80 हजार रुपए पहले जमा करने करने को कहा है। हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण से हम उक्त रकम जमा नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण मरीज का इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है । पीड़ित परिवार ने इलाज हेतु मदद करने का आग्रह किया ।
भाजपा नेता सतीश शर्मा ने पीड़ित परिवार को साथ लेकर मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल गए और वहां के वरीय प्रशासनिक अधिकारी अमिताभ चटर्जी की मदद से इलाज का पूरा प्राक्कलित राशि 3 लाख 45 हजार 5 सौ रुपए खासमहल सदर अस्पताल स्थित जिले के सिविल सर्जन कार्यालय से स्वीकृति प्रदान कराई। पूर्व में भी आर्थिक रूप से कमजोर कई असाध्य रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज भाजपा नेता सतीश शर्मा की मदद से संभव हो पाया है और उन्हें नई जिंदगी मिली है।






0 Comments:
Post a Comment